
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल हुई कोरोना पोस्टिव
नई दिल्ली (पंजाब 365 न्यूज़) : कोरोना वायरस टेस्ट में पोस्टिव पाए जाने के बाद भारतीय स्टार बैडमिंटन साइना नेहवाल को बैंकॉक में थाईलैंड ओपन से हटने के लिए मज़बूर होना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक़ , यह दूसरा मौका है , जब साइना कोरोना पोस्टिव मिली है। बाह केवल एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से ठीक हुई थी। साइन तीसरे टेस्ट के दौरान सोमवार को कोरोना जांच में पोस्टिव पाई गयी इसलिए टूर्नामेंट से उनको हटना पड़ा।
भारतीय शटलर साइना नेहवाल और बैडमिंटन प्रनॉय ने कोरोना वायरस के लिए पोस्टिव टेस्ट किया है। थाईलैंड ओपन में पर्तिस्पर्धा कर रही साइना और प्रनॉय दोनों को आगे के परीक्षणों के लिए अस्पताल ले जाया गया।
साइना थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए बैंकांक में है यहां उसे अस्पताल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। थइलैंड में साइना और प्रनॉय को BFW-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करना था , जिसकी शुरुआत (12) जनवरी से हुई है। कोरोना पोस्टिव निकलने के बाद साइना और प्रनॉय दोनों को टूर्नामेंट से हटना पड़ा है। वहीँ साइना नेहवाल के पति बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को भी क्वारंटीन में रखा गया है।