After the price of ghee and oil, now the prices of these things have increased:

घी और तेल के दाम के बाद अब इन चीज़ों के बढ़े दाम : रसोई पर होगा सीधा असर

Latest Punjab

पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : हर रोज महंगाई अपनी चर्म सीमा पर पहुँच रही है। पिछले कल ही घी और तेल के दामों में वृद्धि हुई थी और आज महाशिवरात्रि के दूध के दाम बढ़ाना लोगो को पसंद नहीं आया। महंगाई की मार अब घरों में इस्तेमाल होने वाले दूध पर पड़ गई है। वेरका और अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी करके प्रति एक लीटर दूध पर दो रुपये बढ़ा दिए हैं। अब नए दाम मंगलवार से लागू हो गए हैं। दोनों कंपनियों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दूध की कंपनी वेरका और अमूल ने दूध के दामों में मंगलवार से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इसका सीधा असर लोगों की रसोई पर पड़ेगा, क्योंकि दूध एक ऐसा उत्पाद है, जो हर घर में इस्तेमाल किया जाता है।
अब उपभोक्ताओं को वेरका का डबल टोन दूध 42 की जगह 44 रुपये प्रति लीटर, फुल क्रीम 58 की जगह 60 रुपये प्रति लीटर और ग्रीन पैकेट 52 के बजाय 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
वेरका आने वाले दिनों में अपने अन्य मिल्क प्रोडक्ट्स के दामों में भी बढ़ोतरी कर सकता है। मिल्कफैड के एमडी कमलदीप सिंह सांघा ने बताया कि किसानों की दूध उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है। पशुओं को दी जाने फीडिंग जैसे सोयाबीन, प्रोटीन व अन्य सब सामान के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण किसानों की लागत में इजाफा हो रहा है।
अमूल ने भी दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। ये कीमतें आज यानी मंगलवार 1 मार्च, 2022 से लागू होंगी। इस बढ़ोतरी के बाद एक मार्च यानी मंगलवार से अमूल गोल्ड का 500 मिली वाला पैकेट 30 रुपये का, अमूल ताजा 24 रुपये का और अमूल शक्ति 27 रुपये का मिलेगा। अमूल के अनुसार कीमतों में इजाफा उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी के कारण किया गया है।अमूल ने करीब 7 महीने 27 दिन के अंतराल के बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं। इसे आखिरी बार जुलाई, 2021 में दो रुपये प्रति लीटर के साथ बढ़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *