
सिद्धू के बाद उसके सलाहकारों ने किया CM अमरिंदर सिंह पर जम कर हमला
पंजाब (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कांग्रेस कलह एक बार फिर से पाना रंग दिखाने लगी है। बहुत मुश्किल से कांग्रेस पंजाब में पटरी पर लौटी थी लेकिन CM की PM मोदी के साथ मीटिंग ने चारो तरफ एक बार फिर से सुगबुआहट तेज़ कर दी है। अब एक बार फिर से सिद्धू और उसके सलाहकारों ने CM, पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। सिद्धू के सलाहकार नियुक्त किए गए मालविंदर माली ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। माली ने कैप्टन पर आरोप लगाया कि वह पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एजेंडा लागू कर रहे हैं।
बता दें कि सिद्धू ने दो दिन पहले ही राज्य में अपने चार सलाहकार नियुक्त किए थे। उनके से एक पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने सिद्धू के आफर को ठुकरा दिया था और उनका सलाहकार बनने से इन्कार कर दिया था। सिद्धू के एक सलाहकार मालविंदर माली भी है। माली ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला किया। उन्हाेंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एजेंडा ही लागू किया है।
इससे पहले माली ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की बुधवार को प्रधानमंत्री व मंगलवार को अमित शाह के साथ हुई बैठकें करने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने शाह के साथ पांच किसान नेताओं की बात की है और मंदिरों पर हमले की आशंका जताई है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कैबिनेट में बदलाव का प्रपोजल लेकर गए कैप्टन को सलाह दी थी कि वह पंजाब में सिद्धू के साथ मिलकर काम करें। परंतु कैप्टन ने अपना एजेंडा मोदी और शाह को दे दिया।