AAP has written a letter to the Election Commission asking

आप ने चनाव आयोग को पत्र लिख कर EVM की मांगी और सुरक्षा

Latest Punjab

पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : जैसे ही चुनाव खत्म होते है हर पार्टी को evm,मशीन की चिंता सताने लगती है। ऐसा ही अब आप ने किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) को EVM की सुरक्षा की टेंशन हो गई है। पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने कुछ स्ट्रॉन्ग रूम का हवाला दिया है, जिनमें पैरामिलिट्री सुरक्षा नहीं है। पंजाब पुलिस की ही तैनाती की गई है। वहीं उनमें पूरी लाइट और CCTV कैमरे भी नहीं हैं। हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि स्ट्रॉन्ग रूम कड़ी सुरक्षा में हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा डालकर भी बैठी हुई है। ईवीएम और मतगणना केंद्रों की सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की है। आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने, उम्मीदवारों के साथ कैमरों का लिंक साझा करने और उम्मीदवारों को मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति देने की मांग की है।

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण पूरी हो गई है लेकिन विभिन्न उम्मीदवारों ने वोटिंग मशीनों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है। राघव चड्‌ढा ने मांग की कि सभी स्ट्रॉन्ग रूमों में थ्री लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स मजबूत किया जाए। इनर और आउटर सर्किल की सिक्योरिटी के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए। कैमरे इंस्टॉल कर उसके ऑनलाइन लिंक कैंडिडेट्स को दिए जाएं। स्ट्रॉन्ग रूम की एंट्री-एग्जिट में CCTV कैमरे लगाए जाएं। जिन्हें कैंडिडेट और उनके एजेंट देख सकें।
इन जगहों में पायी गयी कमियां :
राघव चड्‌ढा ने बताया कि विरसा ग्राउंड कपूरथला, गवर्नमेंट आर्ट एंड स्पोर्ट्स कॉलेज कपूरथला रोड, जालंधर, मल्टी स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर ITI होशियारपुर, सुखदेव भवन PAU दाखा और COS बिल्डिंग थापर यूनिवर्सिटी पटियाला में यह कमियां मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *