
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत आवेदन आंमत्रित
जैसलमेर, ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : सुक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार के खादी ग्रामोद्योग आयोग की योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। नवीन उत्पादन इकाई एवं नवीन सेवा प्रदाता इकाई स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों एवं स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवा बेरोजगारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
महाप्रंबधक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख एवं सेवा प्रदाता उद्यम स्थापित करने हेतु अधिकतम 10 लाख रूपये हेतु आवेदन किया जा सकता है। विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख से अधिक एवं सेवा प्रदाता उद्यम में 5 लाख से अधिक राशि हेतु आवेदन करने के लिये आवेदक का 8वीं पास होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा न्यूनतम 15 प्रतिशत अनुदान सामान्य वर्ग के आवेदक को शहरी क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने पर दिया जाता है। अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिला वर्ग के आवेदक को शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी वर्गाें के आवेदकों को उद्यम स्थापित करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जाता है अतः अधिकतम 35 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। योजनान्तर्गत ऋण राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं सूचीबद्ध निजी बैंकों के माध्यम से दिया जाता हैं। योजना की विस्तृत जानकारी केवीआईसी ऑनलाईन पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।