Miss Universe 2020: This year the title of this country

Miss Universe 2020 : का खिताब इस बार इस देश ने किया अपने नाम ,भारत ने भी बनाई थी top-5 में जगह

Entertainment International Latest

मिस यूनिवर्स (पंजाब 365 न्यूज़ ) : मिस यूनिवर्स की 69वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता का एलान हो चुका है। मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब मिला है। अंतिम दो प्रतियोगी में ब्राजील की जूलिया गामा और मिस मैक्सिको एंड्रिया रही थीं। एंड्रिया को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजीबिनी तुंजी ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया। वहीं भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रही 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाईं। वो इस रेस से बाहर हो गईं और इसी के साथ भारत की एडलिन कास्टलिनो का मिस यूनिवर्स का ताज पाने का सपना टूट गया। इस समारोह का ग्रैंड फिनाले फ्लोरिडा के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एंड कसीनो में आयोजित किया गया।
मैक्सिको की एंड्रिया मेजा मिस यूनिवर्स 2020 बन गई हैं। मिस यूनिवर्स का इवेंट फ्लोरिडा में हुआ। मिस यूनिवर्स का ताज पहने एंड्रिया मेजा की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। इस खिताब को जीतने के लिए एंड्रिया ने 73 गॉर्जियस वुमेन्स से कंपीट किया था।

अंतिम राउंड में पूछा गया कोरोना से सबंधित सवाल :
प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में एंड्रिया से सवाल किया गया कि अगर आप देश की नेता होतीं तो कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटती? इसके जवाब में एंड्रिया ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि ऐसी कठिन परिस्थिति को संभालने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है। हालांकि मैंने स्थिति बिगड़ने से पहले ही लॉकडाउन लगा दिया होता जिससे लोगों की जिंदगी बर्बाद नहीं होती। हम लोगों की जिंदगी इस तरह से बिखरते नहीं देख सकते और इसलिए मैंने शुरूआत से ही स्थिति को संभालने की कोशिश की होती’।
आइये जानते है एंड्रिया के बारे में कुछ बाते :
उनका जन्म Chihuahua शहर में 13 अगस्त 1994 को हुआ . एंड्रिया 26 साल की हैं. उनके पेरेंट्स का नाम Alma Carmona और Santiago Meza है. उसकी दो छोटी बहनें हैं।
मॉडल होने के साथ-साथ एंड्रिया सॉफ्टवेयर एंजीनियर हैं. 2017 है। 2017 में Chihuahua से ही वो सॉफ्ट वेयर एंजीनियर के तौर पर ग्रेजुएट हुईं है। मेजा के इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, वह चिहुआहुआ टूरिज्म की एंबेसडर हैं. इतना ही नहीं वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं. मेजा अपने स्व-शीर्षक एथलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिववियर की मालिक भी हैं।
टुटा भारतीय फैंस का दिल :
अब एडलाइन कैस्टेलिनो के ना जीतने से भारतीय फैंस का दिल टूट गया है। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल होगा। इस प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर मिस डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज रहीं, थर्ड रनरअप मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो और सेकेंड रनरअप मिस पेरू जेनिक मैकेटा रहीं. इसके बाग मिस मैक्सिको ने खिताब अपने नाम किया।

इतिहास में सबसे लम्बे समय तक राज करने वाली मिस यूनिवर्स :
पिछले साल मिस यूनिवर्स की विनर साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुंजी रहीं थीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण हॉलीवुड, फ्लोरिडा से किया गया है। ऐसे में COVID-19 के कारण इस बार प्रतियोगिता में देरी हुई थी। जोजिबिनी टुंजी प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली मिस यूनिवर्स हैं।

आपको बता दे की बता दें कि भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का टाइटल अपने नाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *