Know what Kangana had to say about

जानिए महात्मा गाँधी और भगत सिंह को लेकर क्या कह गयी कंगना

International Latest National

एंटरटेनमेंट (पंजाब 365 न्यूज़ ) : अकसर विवादों में रहने बाली कंगना ने एक बार फिर से विवादित व्यान दिया है। बात पिछले हफ्ते की करे तो पिछले हफ्ते ही कंगना ने 1947, में मिली आज़ादी को भीख बोलकर सबको चौंका दिया था लेकिन कंगना के बोल यहां भी नहीं ठहरे अब कंगना ने सीधा निशाना राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर किया है। इस बार उनके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बोल बिगड़ गए हैं। कंगना रनोट ने महात्मा गांधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया है। यह बात अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।दरअसल पिछले हफ्ते एक्ट्रेस कंगना रनोट के एक बयान पर विवाद हो गया था। एक समिट में उन्होंने कहा कि भारत को सच्ची आजादी 2014 में मिली है। पहले मिली आजादी, आजादी नहीं भीख थी। उनके इस बयान पर BJP सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि मैं इस सोच को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। कंगना के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की।
कंगना अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी रखती रहती हैं। कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक तीन पोस्ट लिखे है। एक पोस्ट में उन्होंने सालों पुराने अंग्रेजी अखबार की खबर को शेयर किया है। इस खबर के साथ कंगना रनोट ने कैप्शन में लिखा, ‘या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या नेताजी के समर्थक। आप दोनों नहीं हो सकते। चुनें और फैसला करें।’

इतना ही नहीं देशभर में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और एफआईआर भी की गई हैं। कई लोगों ने तो इस बयान के आधार पर भारत सरकार से कंगना को दिया पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की भी मांग की है।
आपको बता दे की कंगना के खिलाफ देश भर में fir, दर्ज हो चुकी है अपने विवादित व्यंजन की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है और सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है। देश भर में कई FIR दर्ज होने के बाद भी कंगना रनोट अभी खामोश नहीं हुई हैं। एक्ट्रेस ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उनका बयान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भगत सिंह को लेकर है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने एक न्यूज की कटिंग और दो लंबे मैसेज पोस्ट किए हैं। इनके जरिए एक बार फिर कंगना ने “भीख में मिली आजादी” वाले बयान पर अपना पक्ष रखा है।
गाँधी चाहते थे भगत सिंह की फांसी रोक सकते थे :
दूसरी पोस्ट में कंगना ने लिखा- गांधी ने कभी भी भगत सिंह या नेताजी का सपोर्ट नहीं किया। कई सबूत हैं, जो बताते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो तो, आपको चुनना पड़ेगा कि आप किन्हें सपोर्ट करते हैं, क्योंकि इन सबको अपने दिमाग के एक ही बक्से में एक साथ रखना और इनकी जयंतियों पर शुभकामनाएं देना ही पर्याप्त नहीं है, वास्तव में ये चुप्पी बहुत गैर जिम्मेदाराना और सतही है। सभी को अपने इतिहास और नायकों के बारे में पता होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *