
पद संभालते ही जो बिडेन ने ट्रम्प सरकार के बदल दिए कई फैसले
वाशिंगटन (पंजाब 365 न्यूज़) : कल ही जो बाइडन ने अमेरिका के 46-वे राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और उनके साथ साथ देश की पहली महिला उपराष्टपति के रूप में कलमा हैरिस ने भी बुधवार को अपने पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण में बाइडन ने उन मूल्यों की जरूरत बताई जिनका विरोध होने के आरोप पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर लगते थे। ट्रूप ने पद पर आने से पहले नारा दिया था “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन “
लेकिन अपने कार्यकाल के आखिरी साल में उनके ऊपर समाज को विभाजित करने के खूब आरोप लगे वहीं बाइडेन ने “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन ” की तर्ज़ पर एकजुट होने की बात कही। राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका को फिर से शामिल करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिए हैं। बाइडन का कहना है की हम एक तरह से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने जा रहे हैं। जो हमने अब तक नहीं किया है। पद संभालते ही उन्होंने ताबड़तोड़ 17- एग्ज़िक्युटिव ऑर्डर्स पर हस्ताक्षर कर दिए। जो बाइडेन ने जो ट्रम्प के 8- अहम् फैसले बदले वो इस प्रकार है
1- कोरोना के कहते को देखते हुए जो बिडेन ने देशभर में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है।
2-US- को पेरिस समझौते में शामिल किया
3- अब अमेरिका में परवासिओं को भी राहत दी गयी है 7- मुस्लिम देशों से ट्रेवल वन भी हटा दिया गया है। विदेश मंत्रालय को जल्द से जल्द वीज़ा प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी दिए
4-कोरोना महामारी को कण्ट्रोल करने के लिए अहम् फैसला भी लिया , ट्रम्प ने WHO- से दूरी बना ली थी , बैढ़न ने ट्रम्प के इन फैसलों को खरिज कर दिया है।
5- आम लोगो को बड़े स्तर पर आर्थिक मदद देने का एलान भी किया
6-पेरिस क्लाइमेट चेंज़ के मसले पर अमेरिका की वापसी
7-नस्लभेद खत्म करने की और अहम कदम बढ़ाया
8- मेक्सिको से लगी सीमा पर आपातकाल की घोषणा को वापिस लिया , बॉर्डर पर दिवार बनाने के फैसले को रोका और फंडिंग पर भी रोक लगाई
इसके साथ ही भारत समेत दुनियाभर की नज़र बाइडन की एमिग्रेशन पालिसी पर भी होगी।