
सलमान खान के इस रिलेशनशिप के बारे में जानकर हो जायेंगे आप हैरान
सलमान खान स्पेशल ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : हर कोई जानना चाहता है की सलमान भाई की जिंदगी में कोण है जिसको वो सबसे ज्यादा करीबी मानते है और जो उनके लिए सब कुछ है। फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान की शादी को लेकर चर्चे कई सालों से चले आ रहे हैं। भाईजान का हर फैन जानना चाहता है कि एक्टर कब और किससे शादी करेंगे। बहरहाल, सलमान कब शादी करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन हाल ही में अभिनेता ने अपने सबसे लंबे रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है। सलमान की लव स्टोरीज़ वैसे तो जगज़ाहिर हैं, लेकिन एक्टर ने अब अपने जिस रिलेशशिप का खुलासा किया है उसके बारे में कोई नहीं जानता होगा। खासतौर पर पार्टनर के बारे में जानकर तो उनके हर फैन को झटका लगेगा।
सलमान बहुत जल्द टीवी का सबसे बड़ा और चर्चित शो ‘बिग बॉस 15’ होस्ट करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश में शो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें भाईजान भी शामिल हुए। यहां सलमान ख़ान ने बताया कि ‘बिग बॉस इकलौत ऐसा रिलेशनशिप है जो मेरा सबसे लंबा चला है। वरना मेरे रिश्ते छोड़ दीजिए जाने दीजिए।
सिर्फ बिग बॉस ही एक ऐसा रिलेशनशिप है जो मेरी जिंदगी में पर्मानेंट रहा है’। अपने और बिग बॉस में समानताएं बताते हुए सलमान ने कहा, ‘बिग बॉस और मेरे बीच ये समानता है कि हम दोनों ही अनमौरिड हैं। हम दोनों की शादी नहीं हुई। इसलि हम लोग बिना डरे ख़ुद को बॉस समझते हैं’।