Why did Neha tell

नेहा ने मिलिंद से क्यों कहा कि वह उनकी बॉडी को महसूस कर सकती हैं

Entertainment Latest National

BIG BOSS OTT ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : सबसे विवादित शो में आजकल बहुत ड्रामा देखने को मिल सकता है। और एक दूसरे के कई खुलासे भी सुनने को मिल रहे है। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में कई कंटेस्टेंट्स अपने और एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे करते रहते हैं। इन कंटेस्टेंट्स के बीच काफी झगड़ा भी देखने को मिलता रहता है। अब मिलिंद गाबा ने अपनी कनेक्शन सिंगर नेहा भसीन के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। जिसके चलते नेहा को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मिलिंद गाबा के इन खुलासों और आरोपों पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और नेहा भसीन की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
मिलिंद गाबा ने खुलासा किया है कि नेहा भसीन ने उन्हें असहज महसूस करवाया है। दरअसल हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में एक टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान घरवालों ने नियमों को तोड़ा। ऐसे में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से दोषी का नाम बताने को कहा जिसके बाद नेहा भसीन और मिलिंद गाबा के बीच जमकर झगड़ा हुआ। यह सब तब शुरू हुआ जब मिलिंद गाबा ने नेहा पर आरोप लगाया था कि नेहा ने उनसे कहा था कि वह उनकी बॉडी को महसूस कर सकती हैं।


हालांकि नेहा भसीन ने समझाने की कोशिश की कि उन्होंने यह बात केवल मजाक में कही थी। इसके बाद मिलिंद आरोप लगाया कि नेहा भसीन ने उन्हें उस समय यह बात कहते हुए असहज महसूस करवाया था जब उन्होंने मिलिंद से कहा था कि वह अपने बेडरूम में अंडरगारमेंट्स नहीं पहनती हैं। वहीं नेहा ने मिलिंद पर पलटवार करते हुए कहा कि यह एक मजाक था और नाराज होने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद नेहा भसीन ने कहा कि मिलिंद उनकी बॉडी का मजाक भी उड़ाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *