
ऐसा क्या हुआ था की प्रेम चोपड़ा ने अपनी बहन को ही अपनी पहली बेटी माना था
हैप्पी बर्थडे (पंजाब 365 न्यूज़ ) : हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक विलेन प्रेम चोपड़ा का आज जन्मदिन है। पहले की फिल्मों में प्रेम चोपड़ा का होना इस बात का सबूत था कि हीरोइन के साथ जरूर कुछ गलत हरकत होगी। जब वो ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’ बोलते तो अच्छे-अच्छों की हवा खराब हो जाती। प्रेम चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा जगत में विलेन का किरदार निभाकर कामयाबी की बुलंदियों को छुआ। अपने करियर में उन्होंने 250 से ज्यादा रेप सीन्स दिए हैं।रेम चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड के उन खूंखार विलेन्स में होती है, जिन्हें ऑडियंस असल विलेन समझने लगी थी। 86 साल के हो चुके प्रेम चोपड़ा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें देखते ही लोग अपनी पत्नियों को छुपा लिया करते थे।
पिता बनाना चाहते थे अफसर बेटा बन गया विलेन
आज प्रेम चोपड़ा अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं। 23 सितंबर 1935 को प्रेम चोपड़ा का जन्म लाहौर में हुआ था। बंटवारे के बाद प्रेम चोपड़ा का परिवार शिमला शिफ्ट हो गया। शिमला में ही प्रेम चोपड़ा ने अपना बचपन गुजारा। उनकी प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई। प्रेम के पिता उन्हें अधिकारी बनाना चाहते थे लेकिन उन्हें लोकप्रियता मिली रेप सीन फिल्माने से।
प्रेम चोपड़ा ने फिल्मी सफर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘मुड़ मुड़ के न देख’ से की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई जिसके बाद प्रेम चोपड़ा ने पंजाबी फिल्मों की ओर रुख किया। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘हम हिंदुस्तानी’, ‘वो कौन थी?’, ‘शहीद’, ‘मेरा साया’, ‘प्रेम पुजारी’, ‘पूरब’ और पश्चिम’, ‘कटी पतंग’, ‘दो अनजाने’, ‘काला सोना’, ‘दोस्ताना’, ‘क्रांति’, ‘जानवर’, ‘फूल बने अंगारे’, ‘महबूबा’ सहित अन्य फिल्में हैं।
प्रेम चोपड़ा ने वैसे तो कई रेप सीन फिल्माए लेकिन एक सीन की वजह से उन्हें हीरोइन का गुस्सा भी झेलना पड़ा था। दरअसल एक सीन में प्रेम चोपड़ा को पीछे से आकर हीरोइन को दबोचना था। प्रेम चोपड़ा ने डिमांड के हिसाब से ऐसा ही किया, लेकिन किसी वजह से हीरोइन सही एक्सप्रैशन नहीं दे पा रही थी। जोर-जबरदस्ती का जो रिएक्शन निर्देशक को चाहिए था वो नहीं मिल पा रहा था। सीन के लिए कई रीटेक देने पड़े लेकिन फिर भी सीन सही शूट नहीं हो पाया।
सीन आखिरकार शूट हुआ लेकिन हीरोइन ने निर्देशक से प्रेम चोपड़ा की शिकायत कर दी। प्रेम चोपड़ा कुछ समझ पाते इससे पहले एक थप्पड़ मारने वाला सीन शूट होना था, जो कि हीरोइन प्रेम चोपड़ा को मारती। जैसे ही शूट शुरू हुआ हीरोइन ने प्रेम चोपड़ा को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि सब सहम गए और शूटिंग सेट पर सन्नाटा छा गया।
चोपड़ा ने कहा था, “जी हां, लोग मुझे देखते ही अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे। मैं अक्सर उनके पास जाता था और बात करता था तो वे यह देखकर अचंभे में रह जाते थे कि रियल लाइफ में मैं भी उनके जैसा ही इंसान हूं। लोग मुझे असल में खूंखार विलेन समझते थे, लेकिन मैं इसे कॉम्प्लीमेंट की तरह लेता था और सोचता था कि मैं अपना काम अच्छे से कर रहा हूं।”
विलेन के रोल को लेकर एक बार प्रेम चोपड़ा ने कहा था, हीरो मैं बन नहीं पाया तो किस्मत ने मुझे विलेन बना दिया। मैं खुश हूं कि उस दौर में फिल्मों को हिट कराने में विलेन की भूमिका भी बड़ी महत्वपूर्ण हुआ करती थी और लोग आपके डायलॉग सालों-साल याद रखते थे। लोग मुझसे अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे ताकि कोई गलत हरकत ना हो। ये मेरे द्वारा निभाए गए किरदार का ही असर था।
जब प्रेम चोपड़ा ने अपनी बहन को अपनी बेटी माना :
प्रेम चोपड़ा 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर आते हैं। लाहौर में जन्मे प्रेम चोपड़ा की फैमिली विभाजन के बाद शिमला, हिमाचल प्रदेश शिफ्ट हो गई थी, जहां वे पले-बढ़े। स्कूलिंग उन्होंने शिमला से ही की। प्रेम चोपड़ा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इस दौरान वे नाटकों में भाग लेते रहते थे। प्रेम चोपड़ा के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वे ग्रेजुएशन करने के बाद मुंबई आ गए और जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले ली। इसी बीच कैंसर के चलते उनकी मां का निधन हो गया। इस दौरान उनकी बहन अंजू की उम्र महज 9 साल थी। अंजू की जिम्मेदारी अब प्रेम चोपड़ा, उनके अन्य चार भाई और पिता पर थी। प्रेम ने अंजू को अपनी पहली बेटी मान लिया और उनके पालन-पोषण में लग गए।
प्रेम चोपड़ा की शादी राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा से हुई है। जाने-माने राइटर और डायरेक्टर लेख टंडन प्रेम के पास इस शादी का प्रस्ताव लाए थे। बता दें कि उमा और कृष्णा बॉलीवुड एक्टर राजेंद्र नाथ और प्रेम नाथ की बहने हैं। उमा और प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं। रकिता, पुनीता और प्रेरणा। बड़ी बेटी रकिता ने स्क्रीन राइटर और पब्लिसिटी डिजाइनर राहुल नंदा से शादी की। इसी तरह मंझली बेटी पुनीता की शादी सिंगर और टीवी एक्टर विकास भल्ला से हुई। छोटी बेटी प्रेरणा के पति शरमन जोशी बॉलीवुड हीरो हैं।
आये थे बंनने हीरो बन गए विलेन :
प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था, “बाकी एक्टर्स की तरह मैं भी शुरुआत में हीरो बनना चाहता था। कुछ पंजाबी फिल्मों में मैंने बतौर हीरो काम भी किया और वे पसंद भी की गईं, लेकिन हिंदी सिनेमा में मैंने जिन फिल्मों हीरो या सेंट्रल कैरेक्टर के तौर पर काम किया, वे फ्लॉप रहीं। अगर आपकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो इंडस्ट्री में ज्यादा मौके नहीं मिलते। मुझे निगेटिव रोल ऑफर हुए और मैंने उन्हें स्वीकार किया। दिलचस्प बात यह है कि इन रोल्स का जादू ऑडियंस पर चल निकला।”