
उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीती ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी, जानिये कितनी राशि मिली इनाम में
इंडियन आइडल 12′ ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : सबके दिलों पर राज करने वाला मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल 12, का खिताब पवनदीप ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविवार को शो के ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी अपने नाम की। इस शो में उनकी कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से थी। उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल-12 जीतने के बाद अपने दिल की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वो बच्चों के लिए म्यूजिक स्कूल खोलना चाहते हैं। पवनदीप राजन बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वो गाने के साथ ही कई तरह के वाद्य यंत्र भी बजा लेते हैं। साल 2015 में वो टीवी शो ‘द वॉइस ऑफ इंडिया’ भी जीत चुके हैं। शो के ग्रैंड फिनाले में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचे थे।
पवनदीप को ट्रॉफी के अलावा इनाम में एक लग्जरी कार और 25 लाख रुपए भी दिए गए हैं। शो के ग्रैंड फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से हुई थी। इस ग्रैंड फिनाले का आयोजन स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के खास मौके पर किया गया था।
इंडियन आइडल 12′ की ट्रॉफी जीतने के बाद पवनदीप राजन ने कहा, “फिनाले में जगह बनाने वाले सभी प्रतियोगी विजेता हैं। मैं फिनाले के दौरान हुई चीजों के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मेरे दिमाग में केवल यही था कि जो भी जीते, लेकिन ट्रॉफी दोस्तों के बीच में ही आएगी। हम सब एक बड़े परिवार की तरह हैं। यहां तक कि जब मुझे ट्रॉफी दी जा रही थी, तब मैं बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं था, क्योंकि हम सब इसके हकदार हैं। हम सभी ने भविष्य में साथ काम करने का प्लान बनाया है। हम भविष्य में भी एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे। हमारी दोस्ती सिर्फ इंडियन आइडल तक के लिए नहीं है।”
पवनदीप राजन ने फिनाले से पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे दुख है कि शो खत्म हो रहा है और मुझे अपने दोस्तों को छोड़कर जाना होगा। मैं इस बात से भी खुश और उत्साहित हूं कि मैंने फिनाले में जगह बना ली है और आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। इस बार शो में भाग लेने वाले सभी गायक प्रतिभाशाली और शानदार थे। दो दिन बाद सभी अपने-अपने घरों में होंगे। हम 10 महीने से एक साथ हैं और 15 अगस्त के बाद हमें फिर से इस तरह साथ रहने का मौका नहीं मिलेगा।”