
मौनी – सूरज की शादी में घट गयी महमानो की लिस्ट ,ये है वजह
एंटरटेनमेंट ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : छोटे पर्दे पर नागिन से हर घर में पहचान बनाने बाली मौनी राय जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। आपको बता दे की मौनी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड से सात जन्मों के बंधन में बंधने बाली है। मौनी रॉय जल्द ही सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।मौनी की शादी नए साल की सबसे बड़ी हाईलाइट बनने जा रही है. मौनी की शादी में इंडस्ट्री के नामी सितारे शिरकत कर सकते हैं. मौनी की शादी बंगाली रीति रिवाजों के साथ होगी. दुल्हन के गेटअप में मौनी को देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. यह 27 जनवरी, 2022 को गोवा के कैंडोलिम में 2 दिन की बीच वेडिंग होगी। मौनी और सूरज बंगाली परंपराओं के अनुसार शादी करेंगे। इससे पहले कपल ने बड़ा फैसला लिया है। कोविड-19 के कारण दोनों ने अपनी गेस्ट लिस्ट को छोटा कर दिया है। इतना ही नहीं वे आने वाले सभी गेस्ट्स से वेडिंग वेन्यू पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी मांगेंगे।
काफी एक्टर के साथ जुड़ चूका है नाम :
मौनी टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा संग भी रिलेशन में रह चुकी हैं. दोनों ने साथ में रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था. मौनी एक्टर मोहित रैना को भी डेट कर चुकी है। ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला. मौनी अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं।
कौन है सूरज :
सूरज नांबियार का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में जैन माता-पिता के यहां हुआ था। सूरज ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की थी। 2008 में, उन्होंने आर.वी.इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरु से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।नांबियार का एक भाई है जिसका नाम नीरज है, जो पुणे स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक हैं। वहीं सूरज दुबई में स्थित एक भारतीय व्यवसायी और निवेश बैंकर हैं।सूरज की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि उन्हें घूमने और पढ़ना का बहुत शौक है।
कोरोना केसों में कमी के बाद देगी पार्टी :
शुरुआत में, मौनी की अतिथि सूची में 50 लोग शामिल थे। हालांकि अभिनेत्री अब अपनी अतिथि सूची को छोटा कर रही हैं। कोविड प्रोटोकॉल की वजह से अभिनेत्री अपनी शादी में इंडस्ट्री के सभी मित्रों को न्योता नहीं दे सकती हैं। इसलिए उन्होंने तय किया है कि कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद वह मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगी।