
साउथ एक्टर राम चरण हुए कोरोना पोस्टिव खुद को किया HOME Quarantine
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): साउथ एक्टर राम चरण के कोरोना पोस्टिव होने की खबर सामने आयी है। इस बात की जानकारी खुद चरण ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर की है ।
वहीँ कोरोना पोस्टिव होने पर उन्होंने खुद को अलग कर दिया है। फिलहाल मुझमे कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं है। लेकिन फिर भी मैंने खुद को होम quarantine कर लिया है। और उन्होंने उन सभी को टेस्ट करवाने की अपील की है जो कुछ दिनों से उनके सम्पर्क में थे।