
Shocking news :नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला : टूट गयी सिडनाज़ की जोड़ी
मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : छोटे पर्दे पर राज करने बाले सिद्धार्थ और बिग बॉस के विनर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी मौत की खबर ने सबको बहुत बड़े सदमे में डाल दिया है। महज 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने का कारण सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। सिद्धार्थ की मौत ने इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका दिया है। उनके यूं चले जाने से फैंस इतने दुखी हैं तो उनके परिवार के कष्ट का तो कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता।बालिका वधू शो से फेम हासिल करने वाले सिद्धार्थ की तगड़ी फैन फॉलोविंग थी। आज एक्टर के निधन की खबर सुनकर उनके फैंस समेत पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सिद्धार्थ शुक्ला के तो वैसे कई करीबी दोस्त थे लेकिन पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली सना यानि शहनाज गिल उनके बहुत ज्यादा करीब थीं। बिग बॉस में दोनों की दोस्ती और लव एंगल ने फैंस का खूब मनोरंजन किया था। सिद्धार्थ और शहनाज ने गंभीर तरीके से तो कभी भी अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया था लेकिन शहनाज अक्सर कहती रहती थीं कि सिद्धार्थ उनके सबसे करीब हैं। यहां तक की बिग बॉस में उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी तारीफ सिर्फ सिद्धार्थ ही कर सकते हैं। वो लड़कियां क्या, अगर लड़कों के पास भी बैठ जाते हैं तो उन्हें जलन होने लगती है।
सिद्धार्थ और शहनाज की इसे खट्टे-मिठे नोंक झोंक से भरी दोस्ती को कई बार प्यार का नाम दिया गया था। फैंस तो उन्हें प्यार से सिडनाज बुलाते थे।शहनाज अक्सर शो में खुलकर कहा करती थीं कि वो प्यार की भूखी हैं और चाहती हैं कि सिद्धार्थ उनके पास रहें। यहां तक कि जब सलमान ने खुलकर शहनाज से पूछा था कि क्या वो और सिद्धार्थ गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड हैं तो उन्होंने कहा था-‘नहीं, लेकिन हम दोनों के बीच कुछ तो है जिस पर सिद्धार्थ ने भी हामी भरी थी’।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ डांसिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नज़र आए थे, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी। दोनों ही शोज़ में सिद्धार्थ अपनी खास दोस्त शहनाज़ कौर गिल के साथ पहुंचे थे। ‘डांस दीवाने 3’ में सिड ने माधुरी के साथ रोमांटिक डांस भी किया था। वहीं बिग बॉस ओटीटी में उन्होंने शहनाज़ के साथ रोमांटिक डांस किया था।
बात करें फैन फॉलोइंग की तो सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार थे। शहनाज़ के साथ सिद्धार्थ की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे। दो साल पहले जब सिद्धार्थ ने ‘बिग बॉस 13’ जीता था उस वक्त उनके लिए लोगों की दीवानगी का आलम ये था कि सिद्धार्थ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्टार बन गए थे।
दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने भी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर लिखा कि “बहुत जल्दी चले गए ब्रो, तुम्हारा ग्लो हमारे साथ हमेशा रहेगा. तुम्हारे जाने की भरपाई कोई नहीं कर सकता है। बिग बॉस में तुम्हारे जैसा कोई विनर नहीं था और न कोई होगा”।
लोगो को अभी भी यकीं नहीं हो रहा है की उनका चाहता सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़कर चले गए है।