Ratan Jain said this big thing

शिल्पा शेट्टी के बचाव में रतन जैन ने कही ये बड़ी बात

Entertainment Latest National

मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्मे बनाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में है। शिल्पा का भी राज कुंद्रा की वजह से बहुत नाम खराब हुआ है। राज कुंद्रा इन दिनों पोर्न फिल्मों के कारोबार होने के आरोपों के चलते मुसीबत में फंसे हुए हैं। 19 जुलाई को मुंबई में गिरफ्तार हुए राज को अब तक राहत नहीं मिल सकी है और उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन तक और बढ़ा दी गई है।
इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम काफी खराब हुआ है क्योंकि वह राज की कंपनियों से जुड़ी हुई हैं। इस बीच शिल्पा के साथ कई फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर रतन जैन उनके सपोर्ट में उतरे हैं। शिल्पा ने रतन जैन की फिल्म ‘हंगामा 2’ में काम किया है जो कि 23 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह रतन जैन की बनाई धड़कन और हथियार में भी काम कर चुकी हैं।

वो कभी ऐसा नहीं कर सकती’:
रतन जैन ने कहा, जहां तक मैं शिल्पा को जानता हूं, वो कभी भी ऐसा काम नहीं कर सकती है, मैं नहीं कह सकता हूं कि वो पति के बिजनेस के बारे में कितना जानती थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो इसमें शामिल हैं। घर-परिवार वाले किसी ही व्यक्ति को ऐसे काम नहीं करना चाहिए और जितना मैं शिल्पा को जानता हूं वो ऐसा काम नहीं करेगी। लेकिन हमें जांच एजेंसियों पर बाकी सा छोड़ देना चाहिए जो इस मामले की जांच कर रही हैं।

शूटिंग पर नहीं आ रही शिल्पा :
राज कुंद्रा के मामले का असर शिल्पा के करियर पर भी पड़ रहा है। 23 जुलाई को उनकी कमबैक फिल्म हंगामा 2 रिलीज हुई थी। शिल्पा ने 14 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया था लेकिन राज की गिरफ्तारी के चलते फिल्म पर भी विवाद का असर देखने को मिला। इसके अलावा शिल्पा को सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग से भी हाथ खींचने पड़ गए। वह इस रियलटी शो में जज की भूमिका में हैं लेकिन दो हफ्तों से शूटिंग पर नहीं पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *