
गर्व था कि हर कोई मुझे जनता है लेकिन शिमला में ज्ञानचंद ने दूर की गलतफ़हमी : अनुपम खेर
शिमला (पंजाब 365 न्यूज़ ) : हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य जिसके लोग बहुत भोले भाले होते हैं। अपने काम से काम रखने वाले लोग। जब अचानक अनुपम एक ग्रामीण से मिले तो उसने अनुपम को पहचानने से ही इंकार कर दिया। अनुपम खेर एक जानी मानी हस्ती। जिसे हर कोई जनता है। लेकिन अनुपम खेर ने ही एक वीडियो पोस्ट कर के ये गलतफ़हमी दूर कर दी की कोई है जो उन्हें नहीं जनता। हाल ही में अनुपम शिमला में अपने पैतृक घर आये हुए थे। शिमला के टूटू उपनगर में अनुपम खेर का घर है. वह अक्सर यहां आते रहते हैं। हाल ही में वह दो साल बाद अपनी मां के साथ यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के साथ भी मुलाकात की थी. दोनों में फिल्म सिटी को लेकर बात हुई थी। शिमला में रहने के बाद बॉलीवुड स्टॉर अनुपम खेर ने मुंबई लौटने के बाद अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रखा हुआ है। इस वीडियो में अनुपम खेर एक ग्रामीण से अपने बारे में पुछ रहे हैं, कि वह उन्हें जानते है या नहीं, लेकिन उक्त ग्रामीण द्वारा पहचान से मना वीडियो में किया गया है। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा। (मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं, मैं ये मानकर चलता हूं कि कम से कम हमारे भारत में तो सब मुझे पहचानते ही होंगे, लेकिन शिमला की नजदीक की पहाड़ी के पास वाले ज्ञानचंद जी ने मेरी ये गलतफहमी दूर कर दी, वह भी कितनी मासूमियत के साथ!
अनुपम खेर एक शख्स से पूछते हैं कि क्या आप मुझे जानते हैं।
वीडियो के अनुसार, अनुपम खेर मॉर्निंग वॉक के दौरान कहते हैं कि वह आज 2222 कदम चल चुके हैं। तभी एक शख्स वहां से गुजरता है तो अनुपम खेर उनसे बात करते हुए कहते हैं क्या आप उन्हें पहचानते हैं। इस पर ज्ञान चंद नाम का शख्स इनकार करता है। इसी पर अनुपम खेर कहते हैं कि 518 फिल्में करने वाले शख्स को छोटे से शहर वाले नहीं जानते हैं। अनुपम खेर की बात बीच में ही काटते हुए ज्ञान चंद कहते हैं कि वह ड्यूटी के लिए जा रहे हैं और रोजाना एक घंटे पैदल चलते हैं। बाद में शख्स कहता है कि वह मास्क के चलते उन्हें पहचान नहीं पाए. हंसी छुड़ा देने वाला यह वीडियो वायरल हुआ है. ज्ञान चंद कहते हैं कि वह कम फिल्में देखते हैं।