Name Controversy: Alia Bhatt's "Gangubai"

नाम विवाद: आलिया भट्ट की ” गंगूबाई ” घिरी विवादों में जानिए क्यों ?

Entertainment Latest National

एंटरटेनमेंट ( पंजाब 365 न्यूज़ ) हमारे बॉलीबुड की कई फिल्म ऐसी है जो रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी है ,अब इन में नाम गंगूबाई का भी जुड़ चूका है। आपको बता दे की इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने बहुत मोटी रकम बसूली है। आपको बता दे की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कहानी मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ से ली गई है. इस किताब में बताया गया है कि गुजरात के काठियावाड़ से आईं गंगूबाई कठियावाड़ी, 60 के दशक में मुंबई के कमाठीपुरा में वेश्यालय चलाती थीं. गंगूबाई का असली नाम ‘गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी’ था। एक 16 साल की लड़की जो मुंबई के रेड लाईट एरिया में आयी और एक डॉन के घर बेख़ौफ़ होकर घुसी और उसे राखी बांध आयी। इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के बीच संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) एक ग्रैंड फिल्म को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की. ‘गंगूबाई’ की ट्रैजिक और उतार- चढ़ाव से भरी जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में आलिया लीड रोल निभाएंगी. फिल्म में ‘गंगूबाई’ की शख्सियत का परिचय देने के लिए कई शानदार डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है जैसे- ‘कहते हैं कमाठीपुरा में कभी अमावस की रात नहीं होती, क्योंकि वहां गंगू रहती है’… लेकिन क्या आप ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की असली कहानी जानते हैं?
गंगू रेड लाईट एरिया में काम करने वाली महिलाओं के अधिकारों के लिए प्रधानमंत्री तक पहुँच गई।
ये कहानी उस गंगूबाई की है जिसकी तस्वीर कमाठीपुरा की हर औरत और युवतियां (जो रेड लाईट एरिया में काम करती थी) अपने पास रखा करती थी।

16 साल की ‘गंगा हरजीवन दास’ काठियावाड़ी एक गुजरात के ‘काठियावाड़’ की एक लड़की थी। परिवार वाले बड़े इज़्ज़त पसंद लोग थे और गंगा को पढ़ना लिखाना चाहते थे लेकिन गंगा के मन में बॉलीवुड राज करता था और वो हीरोइन बनना और बॉम्बे जाना चाहती थी।
एक दिन उनके पिता के पास एक लड़का काम करने आया, रमणीक जो पहले से मुंबई में कुछ समय से था, जब ये बात गंगा को पता चली तो वह ख़ुशी से नाचने लगी, अब गंगा को रमणीक के जरिये बॉम्बे जाने का एक सुनेहरा मौका मिल गया था। गंगा ने रमणीक से दोस्ती की और दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गयी। इसके बाद गंगा और रमणीक ने भाग कर शादी कर ली। इन्होने मंदिर में शादी किया इसके बाद गंगा अपना कुछ सामान और माँ के गहने उठा कर रमणीक के साथ चली गयी।

ये दोनों मुंबई पहुंचे, कुछ दिन साथ में गुजारने के बाद रमणीक ने गंगा से कहा, जब तक मैं हमारे रहने की जगह नहीं ढूंढ लेता, तुम मेरी मौसी के पास रुको। गंगा रमणीक की बात मान कर मौसी के साथ टैक्सी में बैठ कर चली गयी, लेकिन गंगा ये नहीं जानती थी की उसके पति ने गंगा को 500 रुपये में बेंच दिया है।
मौसी गंगा को कमाठीपुरा ले कर पहुंचती है, जो बॉम्बे का मशहूर ‘रेड लाईट’ एरिया था। गंगा को जब ये सब पता चला तो गंगा, बहुत चीखी-चिलायी रोई लेकिन आखरी में गंगा ने समझौता कर लिया क्योंकि उसे ये पता था के अब वह काठियावाड़ वापस नहीं जा सकती क्योंकि अब उसे, उसके घर वाले नहीं अपनाएंगे बेज्जती के डर से, गंगा ने विरोध छोड़ दिया और वहीँ वैश्यालय में रहना शुरू कर दिया।

गंगा हरजीवन दास काठियावाड़ी अब गंगू बन चुकी थी और गंगू के चर्चे दूर-दूर तक होने लगे, लोग जब भी कमाठीपुरा आतें तो गंगू को जरूर पूछते थे।

एक दिन शौकत खान नाम का पठान कमाठीपुरा में आया , आने के बाद वह सीधे गंगू पास गया और उसे बेरहमी से नोचा घसीटा और बिना पैसे दिए चला गया और ऐसा दूसरी बार भी हुआ। जिस-जिस ने गंगू को बचाने की कोशिश की पठान ने उसे बड़ी बेरहमी से धकेल के घायल कर दिया।
इस बार गंगू की इतनी बुरी हालत हुई की उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

इसके बाद गंगू ने अपने मन में ठान लिया के वो इस आदमी को सजा देगी। जानकारी जुटाने के बाद पता चला के उस आदमी का नाम शौकत खान है और वह मशहूर डॉन रहीम लाला के लिए काम करता है। उसके बाद गंगू रहीम लालके घर के पास पहुंच गयी और उससे अपनी सारी हालत कह दी। करीम ने उसे सुरक्षा का पूरा दिलासा दिया, जिसके बाद गंगू ने एक धागा, राखी के रूप में करीम की कलाई पर बांध दिया और डॉन को अपना राखी भाई बना लिया।

3 हफ्ते के बाद वह पठान वहां फिर आया लेकिन इस बार खबरी रहीम लाला को अपने साथ ले आया, जिसके बाद रहीम ने शौकत को इतना मारा के, वो अधमरा हो गया और करीम ने सबको चेतवानी दी की गंगू मेरी राखी बहन है अगर इसे किसी ने भी हाथ लगाया तो उसे छोडूंगा नहीं।

इसके बाद कमाठीपुरा में गंगू की धाक जम गयी और वह जिस घर में रहती थी वहां घर वाली का चुनाव हुआ (ये घर वाली वो रहती थी जो 40-50 कमरे को मैनेज किया करती थी और उनके ऊपर होती थी, बड़े घरवाली जो की सारी बिल्डिंग को देखा करती थी) गंगू ने पहले घरवाली पद को हासिल किया और बाद में वह बड़े घरवाली को, आस-पास के इलाकों में गंगू का दब-दबा हो गया और अब गंगू, गंगू कोठेवाली से गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हो गयी थी।
गंगू कभी, किसी भी लड़की को बिना उनकी मर्जी के वैश्यालय में नहीं रखती थी, जो छोड़ के जाना चाहते थी वह उन्हें जाने देती थी।

वह वेश्यावृति में धकेली गई लड़कियों के हक के लिए लड़ाई लड़ती, उनके समान अधिकारों की वकालत करतीं। देश में वेश्यावृति को वैध बनाने के मुद्दे को लेकर गंगूबाई ने उस समय के प्रधानमंत्री तक से मुलाकात कर ली थी। गंगा से गंगूबाई बनने तक का सफर उन्होंने किन रास्तों से होकर तय किया.. इसी के इर्द गिर्द घूमती है पूरी फिल्म।
लेकिन आपको बता दे की संजयलीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी विवादों से घिर गई है। गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म में उनकी छवि गलत तरीके से पेश करने पर आपत्ति जताते हुए फिल्म रिलीज रोकने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। विवादों से बचने के लिए फिल्म का टाइटल भी बदला जा सकता है। इससे पहले भी कई बार विवाद बढ़ने के बाद कई फिल्मों के टाइटल में बदलाव कर उन्हें रिलीज किया गया है। लेकिन ये फिल्म नाम के कारण ही चर्चा में नहीं है ये आलिया भट के मोटी रकम बसूलने को लेकर भी चर्चा में है ,कमाठीपुरा की क्वीन , ​​​​गंगूबाई काठियावाड़ी प्रतिभाशाली आलिया भट्ट द्वारा निभाई गई है, और कथित तौर पर, उन्होंने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *