
शादी के पवित्र बंधन में बंधे मौनी और सूरज
गोवा ( पंजाब 365 न्यूज़ ) :TV ,जगत की जानी मानी अभिनेत्री मौनी रॉय शादी के बंधन में बंध गयी है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गयी है । दोनों ने गोवा में आज (गुरुवार) सुबह अपनी फैमिली, क्लोज फ्रेंड्स और कई सेलेब्स की मौजूदगी में मलयाली रीति-रिवाजों से शादी की है। अब दोनों की शादी की खूबसूरत फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आज शाम को बंगाली रीति रिवाज से भी शादी करेंगे।
बेहद ही खूबसूरत साउथ इंडियन ब्राइल बनी मॉनी ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग सात फेरे ले लिए। गोवा में परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ये दोनों के दूसरे के हो गए। इस बीच फैंस को मॉनी का ब्राइड लुक काफी पंसद आ रहा है। हमेशा हॉट आउफिट में नजर आने वाली छोटे पर्दे की ये नागिन साउथ इंडियन बन अपनी सादगी से कहर ढा रहीं थीं।
मौनी और सूरज की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी गोवा में ही हुई हैं। उनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। उनकी शादी और प्री-वेडिंग सेरेमनी में मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी, ओंकार कपूर, आशका गोराडिया, प्रज्ञा कपूर, वैनेसा वालिया, निधि कुर्दा समेत अन्य कई सिलेब्स भी शामिल हुए हैं। कपल ने कोविड-19 के कारण अपनी गेस्ट लिस्ट को छोटा रखा। इतना ही नहीं उनकी शादी में आने वाले सभी गेस्ट्स से वेडिंग वेन्यू पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी मांगी गई।