
जानिए क्यों फूटा लोगो का “अनुपमा” पर गुस्सा : वजह है वेहद खास
एंटरटेनमेंट ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : हर घर में देखा जाने वाला शो अनुपमा लोगों के दिलों पर राज करता है। छोटे पर्दे पर अपनी अदाकरी और एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी अनुपमा उर्फ़ रुपाली गांगुली का शो अनुपमा काफी समय से NO.1 ही रहा है । लोगो को इसकी कहानी वेहद पसंद है इसी वजह से ये TRP की रेस में नंबर वन बना हुआ है। शो में हर दिन कहानी में आने वाले नए सस्पेंस दर्शकों को बांधे रखता है। लेकिन इसी बीच अब दर्शकों ने अपने इसी फेवरेट शो को बायकॉट करने मांग कर रहे हैं। मेकर्स पर दर्शकों का गुस्सा इन कद्र फूट रहा है कि वो इस शो को अब लंबे वक्त तक ने देखने की बात तक करते दिख रहे हैं। दरअसल, शो के मेन कलाकार यानी रुपाली गांगुली के फैंस को शो में उनके जीवन में आगे बढ़ने वाली कहानी के बाद अब फिर से फैमिली ड्रामा देख निर्माताओं पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अनुपमा के फैन फिर से शो में उनके परिवार यानी पुराने मोड़ पर लौटने वाले ट्विस्ट से काफी परेशान हो चुके हैं। इस बात को लेकर दर्शक मेकर्स से न सिर्फ निराश हैं बल्कि ट्विटर पर अपना गुस्सा तक निकाल रहे हैं।
ऐसे किया जा रहा अनुपमा को मजबूर :
वहीं गुरुवार के एपिसोड के बाद, यह स्पष्ट हो गया कि ‘अनुपमा’ को अपने परिवार और अपने प्यार यानी अनुज में से किसी एक को चुनना होगा। जबकि अब #MaAn के फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा साथ रहें और अपने नए जीवन की शुरुआत करें। लेकिन ऐसा न होता देख दर्शक काफी निराश है। उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रह है कि अनुपमा को शाह परिवार फिर से अपने ड्रामों की वजह से पीछे खींच रहा है। वहीं दूसरी ओर वह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में आगे बढ़ रही है। बता दें कि अनुपमा को वापस लाने के लिए किंजल का सहारा लिया जा रहा है। क्योंकि किंजल यानी अनुपमा की बहू प्रेग्नेंट हैं और इसी बात का फायदा उठा कर उन्हें इमोशनली मजबूर कर वापस बुलाने पर मजबूर किया जा रहा है।