
इस दिन से शुरू हो रहा है The Kapil Sharma show ,देखिये सेट की लेटेस्ट तस्वीरें
कॉमेडी शो (पंजाब 365 न्यूज़) : द कपिल शर्मा शो लोगो का बहुत पसंदीदा कॉमेडी शो है। हर वर्ष लोगो को इसका बेसब्री से इंतज़ार रहता है। लोग इसको देखते हुए अपने गमो को भूल जाते है और थोड़ी देर खुल कर हंस लेते हैं।कपिल शर्मा अपने चर्चित कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ वापस आ रहे हैं। शो के प्रोमो के बाद अब इसके नए सेट की तस्वीरें सामने आई हैं जो कि खुद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
आपको बता दे की द कपिल शर्मा शो की प्रीमियर डेट भी अनाउंस नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शो 21 अगस्त से ऑन एयर हो सकता है। पिछले दिनों कपिल ने कन्फर्म किया था कि शो के पहले मेहमान अक्षय कुमार होंगे जो कि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेलबॉटम’ को प्रमोट करते नज़र आएंगे।
इन तस्वीरों में सेट पर 10-स्टार ग्रोसरी स्टोर, होटल चिल पैलेस और बैंक ऑफ़ बगोड़ा जैसी चीजें नज़र आ रही हैं। एक छोटा सा सेट-अप लाइव बैंड के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। सेंटर में ब्लू काउच लगाए गए हैं। वहीं, जज अर्चना पूरण सिंह की सीट को स्टेज के सामने लगाया गया है। कपिल ने सेट की तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स से पूछा,नया सेट कैसा लगा फ़्रेंड्स? इन तस्वीरों को देखकर मीका सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, बहुत बधाई और वेलकम बैक। कश्मीरा शाह ने लिखा-फैब।