IPL FIXING BITCOIN: Now Raj

IPL FIXING तो कभी BITCOIN : अब अश्लील फिल्मों को लेकर गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा

Crime Entertainment National

मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : राज कुंद्रा एक बहुत बड़े बिज़नेस मैन का नाम लेकिन इनकी पहचान ज्यादातर शिल्पा शेट्टी के पति के रूप में ही होती है। मशहूर बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्राच ने गिरफ्तार कर लिया है। राज कुंद्रा के ऊपर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एक पर प्रदर्शित करने का आरोप लगाया गया है। जिसके चलते उन्हें क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं पूछताछ के बाद राज को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब राज कुंद्रा किसी विवाद में घिरे हों। इससे पहले भी राज कुंद्रा कई विवादों में घिरे हुए नजर आ चुके हैं।
मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले का कहना है कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं और हमारे पास उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

इससे पहले राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया गया कि क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पोर्न मामले का खुलासा किया। इस मामले में अब कुंद्रा समेत 11 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

राज कुंद्रा हमेशा से ही चर्चा में बने रहते हैं। राज कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। ऐसे में उनके जीवन से जुड़े विवाद भी कुछ नहीं हैं। राज कुंद्रा का इन विवादं से पुराना नाता रहा है। चाहे हम बात करें आईपीएल में सट्टेबाजी की या फिर बिटकॉइन विवाद, या फिर राज की शादी को लेकर ही विवाद क्यों ना हो। राज हमेशा सुर्खियों का हिस्सा ही रहे हैं।

साल 2009 में राज कुंद्रा उस वक्त विवादों में घिर गए थे जब उनके ऊपर IPL में सट्टेबाजी का आरोप लगा था। इसी साल राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मॉरिशस की एक कंपनी की सहायता से IPL में निवेश किया था। दोनों राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक बन गए थे। लेकिन जून 2013 में राज कुंद्रा को ऊपर IPL में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था जिसके बाद वो दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में राज ने इस बात को कुबूल भी किया था कि उन्होंने टीम को लेकर सट्टा खेला था और इसमें काफी पैसा भी लगा था।
1975 में ब्रिटेन में जन्मे राज कुंद्रा एक कामयाब कारोबारी माने जाते हैं। हालांकि, उनकी पहचान शिल्पा शेट्‌टी के पति के तौर पर ही ज्यादा होती है। राज कुंद्रा को साल 2004 में एक ब्रिटिश पत्रिका ने सबसे अमीर एशियाई ब्रिटिश की लिस्ट में 198वां स्थान दिया था। वे 10 से ज्यादा कंपनियों पर मालिकाना हक या हिस्सेदारी रखते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार उन्होंने सलमान खान के बारे में कहा था कि सलमान जितना एक फिल्म से कमाते हैं, उतना तो वे एक महीने में कमा लेते हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, उनके पास 2800 करोड़ की संपत्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *