Bhima of Mahabharata died at the age of 74

महाभारत के भीम का 74 साल की आयु में निधन : जूझ रहे थे आर्थिक तंगी से

Entertainment Latest National

भीम की कहानी ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : महाभारत एक ऐसा TV सीरियल था जिसको हर घर में देखा जाता था और उसके किरदार हर घर में मशहूर थे। आपको बता दे की BR चोपड़ा के पौराणिक शो, ‘महाभारत’ में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने 74 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली है।उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के मुताबिक अभिनेता लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। पिछले साल एक मीडिया इंटरव्यू में प्रवीण कुमार ने कहा था कि मैं काफी समय से घर में ही रह रहा हूं। तबीयत ठीक नहीं रहती है, जिसके कारण डॉक्टर ने खाने में भी कई तरह के परहेज करने को बोला है। स्पाइनल प्रॉब्लम भी है। मेरी पत्नी वीणा मेरा देखभाल करती है। एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है और अब वह मुंबई में रहती है।
प्रवीण एक्टिंग में आने से पहले एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वह एशियन गेम्स में चार मेडल जिसमें 2 स्वर्ण,1 रजत और 1 कांस्य जीता था। उन्होंने दो ओलंपिक खेलों में भी भारत को रिप्रेजेंट किया है। खेल में अच्छे योगदान की वजह से उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया गया था। इसके साथ ही प्रवीण को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी भी मिली थी। स्पोर्ट्स में सफल होने के बाद उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया था।प्रवीण ने 1981 में आई फिल्म ‘रक्षा’ से अपनाा डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें पहचान महाभारत के भीम से मिली थी। उनकी आखिरी फिल्म 1998 में आई ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ थी।

2013 में प्रवीण कुमार आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। उन्होंने आप के टिकट पर वजीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। अगले वर्ष, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।


प्रवीण कुमार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सबसे सफल और प्रसिद्ध पंच संवादों में से एक का पहला झटका लेने वाले अभिनेता थे, “रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह!” टीनू आनंद की ब्लॉकबस्टर शहंशाह में। प्रवीण कुमार ने महान “मुख्तार सिंह” की अर्ध-हास्य भूमिका निभाई, जो एक ड्रग डीलर है, जो बाद में शहंशाह द्वारा पीटे जाने पर डेयरी का मालिक बन जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *