
विवादों में आई आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की फिल्म , गंगूबाई के घरवालों ने किया मुकदमा
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ” गंगूबाई काठियाबड़ी “को लेकर कई खबरें आई हैं। फिल्म से जुडी लेटेस्ट खबर फिल्म के मेकर्स और फैन दोनों को हे पसंद नहीं आई। खबर है की फिल्म के दौरान ही आलिया -संजय की फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी ” विवादों में फस गयी। गंगूबाई के परिवार वालो ने फिल्म के मेकर्स और आलिया भट्ट पर बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में केस दायर किया है। इस मामले पर 7 जनवरी 2021 तक तीनों सेलेबस को जबाब देने का वक़्त दिया गया है।
Total Page Visits: 36 - Today Page Visits: 1