
एक्ट्रेस Sonam Kapoor ने हिज़ाब को लेकर उठाया ये सवाल : पगड़ी और हिजाब की कर दी तुलना
एंटरटेनमेंट (पंजाब 365 न्यूज़ ) : हिज़ाब को लेकर मामला तूल ही पकड़ते जा रहा है। कर्नाटक के उडुपी शहर के एक कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद छिड़ गया. इसका कुछ लोगों ने भारी विरोध किया, जिसके बाद यह मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है. इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. तमाम सेलिब्रिटी इस मामले पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। अब इसको लेकर बॉलीबुड की मशहूर अदाकारा ने पगड़ी और हिज़ाब की आपस में तुलना कर दी है।सोनम अक्सर ऐसे मामलों पर अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं।
शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं, इस पर कर्नाटक राज्य में चल रही अशांति ने अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा का ध्यान अट्रैक्ट किया है. इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने पगड़ी में एक पुरुष और हिजाब में एक महिला की तस्वीर शेयर की, और ये सवाल किया है कि पगड़ी एक ऑप्शन क्यों हो सकता है जबकि एक हिजाब नहीं हो सकता. सोनम कपूर इस वक्त लंदन में हैं। यह मामला उन तक भी पहुंच गया। इससे पहले कंगना रनौत, शबाना आजमी और जावेद अख्तर इस मामले पर सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं। भारत में हिजाब मामले पर बवाल मचा हुआ है। इस मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो हिस्सों बंटता नजर आ रहा है।
एक दिन पहले, गीतकार जावेद अख्तर ने भी हिजाब पहनने के लिए महिलाओं पर कथित हमलों की निंदा की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, “मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा. मैं अभी भी उस पर खड़ा हूं लेकिन साथ ही, मुझे गुंडों की इन भीड़ के लिए गहरी अवमानना के अलावा कुछ भी नहीं है जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं और वो भी असफल. ये उनका ‘मर्दानगी’ का आइडिया है. क्या अफसोस है,”.
कंगना रनोट :
कंगना रनौत ने कहा था कि, ‘साहस दिखाना है तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहन कर दिखाओ…खुद को पिंजरे में नहीं आजाद करना सीखो’. कंगना के ट्वीट के बाद आजमी शबाना ने भी कुछ बातें कहीं. उन्होंने कहा कि, ‘अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारो लेकिन अफगानिस्तान एक धार्मिक देश है और जब मैंने पिछली बार जांच की थी कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था?!!’