Actress Gauhar Khan's father passed away

एक्ट्रेस गौहर खान के पिता का निधन , लम्बे समय से बीमारी से रहे थे जूझ

Entertainment Latest National

मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : एक्ट्रेस गौहर खान के परिवार से एक बड़ी खबर आयी है। गौहर खान के परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्ट्रेस गौहर खान के पिता का आज निधन हो गया है। एक्ट्रेस के पिता काफी लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।

इसके सबंध में गौहर लगातार सोशल मीडिया पर भी अपनी पोस्ट के जरिये लोगो से पापा की सेहत की दुआएं मांगने को कहती थी। गौहर के पिता के निधन की खबर हौहार की दोस्त प्रीति सीमोन ने पोस्ट शेयर कर के दी है।
लेकिन लगता है गौहर की दुआएं कबूल नहीं हुई और आज शुक्रवार की सुबह उनके पिता जफर अहमद खान ने हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए। बताया जा रहा है की गौहर खान के पिता काफी लम्बे समय से अस्पताल में भर्ती थे।


बताते चले की गौहर की दोस्त प्रीती सिमोन ने गोहर के पापा की वीडियो शेयर कर उनके देहांत की जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *