Actor Ranveer Kapoor became Corona Postive

एक्टर रणवीर कपूर हुए कोरोना पोस्टिव ,खुद को किया क्वारंटीन

Entertainment Latest

मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : रणवीर कपूर की काफी दिनों से खबरें आ रही थी की उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। सुचना है की नीतू कपूर के बाद अब रणवीर भी कोरोना पोस्टिव हो गए हैं। इसलिए कपूर फॅमिली की चिंताएं एक बार फिर से बढ़ गयी है।आज उनके स्वास्थ्य को लेकर रणधीर कपूर ने पुरे मामले को खुल कर बताया है। उन्होंने ही ये बात सबके सामने बताई की हाँ ये सच्च है की रणवीर कपूर बीमार है।
रणवीर फिलहान क्वारंटाइन है और उनके फिलहाल टेस्ट हो रहे हैं। और अभी उनका इलाज चल रहा है।
आपको बता दे की कोरोना से जंग के रूप में देश में वक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है लेकिन फिर भी कोरोना का खतरा कम नहीं हो रहा है। जब से कोरोना महामारी आई है आम लोगो की तरह सेलिब्रिटी भी इस महामारी से बच नहीं सके है। ये महामारी सबको अपनी चपेटमें ले रही है। जबकि सभी सेलिब्रिटी इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *