
UP BOARD : एग्जाम की तारीखों का एलान जानिए किस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं
प्रयागराज (पंजाब 365 न्यूज़) : यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है। कक्षा 12-वि की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 3-फरवरी से लेकर 22-फरवरी तक कराई जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी दो चरणों में होगी।
पहला चरण 3- से 12- फरवरी तक आगरा ,सहारनपुर ,बरेली , लखनऊ , झाँसी ,चित्रकूट , फैज़ाबाद ,आज़मगढ़ , देवीपाटन ,तथा बस्तीमंडल में प्रैक्टिकल कराये जायेंगे जबकि दूसरा चरण 13- से 22- फरवरी , अलीगढ ,मेरठ , मुरादाबाद ,कानपुर , प्रयागराज , मिर्ज़ापुर , बाराणसी ,और गोरखपुर मंडलों में प्रयोगात्म परीक्षाएं आयोजित की जाएँगी । और ये सभी परीक्षाएं cctv- कैमरों की निगरानी में कराई जाएँगी। परीक्षकों की तैनाती बोर्ड करेगा वहीँ हाई स्कूल में 10th- की प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर कराई जाएँगी।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने प्रायोगिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करे हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसकी तयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने आदेश ये भी दिया की कोरोना महामारी को देखते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान covid-19- प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ाई से पालन किया जाये।
परीक्षाओं के लिए प्रयोगशाला में छोटे -छोटे समूहों में छात्रों को बुलाया जायेगा। आमतौर पर हर वर्ष 15- दिसम्बर से 15- जनवरी तक यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना के चलते प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में करवाई जाएगी।