
शिक्षा विभाग द्वारा जगराओं ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में चलाई स्कूल दर्शन मुहिम
जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की अगुवाई में विभाग के सचिव कृष्ण कुमार के निर्देशों पर आज शुक्रवार को जगराओं ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में स्कूल दर्शन महिम चलाई गई । शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई इस मुहिम में स्कूलों के टीचरों के इलावा बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी बड़े उत्साह से हिस्सा लिया गया । इस संबंधी जानकारी देते सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां जगराओं की प्रिंसिपल एवं ब्लॉक न्यूडल अफसर प्रिंसिपल गुरशरण कौर लांबा ने बताया कि विभाग द्वारा बच्चों को नई तकनीकों से करवाई जा रही पढ़ाई के बारे में अभिभावकों को विस्तार से बताया गया ।
उन्होंने बताया कि स्कूल दर्शन मुहिम दौरान विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न गतिविधियों जिनमें स्मार्ट क्लासरूम छात्रों को मुफ्त किताबें देने सरकार द्वारा बच्चों को दिए जा रहे वजीफो और इसके साथ-साथ विभाग द्वारा दी जा रही अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया । इस मौके मुख्य अध्यापक संदीप सिंह ,भूपिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह,ब्लॉक मीडिया कोऑर्डिनेटर जगरूप सिंह के अलावा स्कूल स्टाफ हाजिर रहा|
वहीं विभाग द्वारा चलाई गई स्कूल दर्शन मुहिम को सरकारी हाई स्कूल छज्जावल मैं प्रिंसिपल पूजा वर्मा की अगुवाई में मुहिम चलाई गई प्रिंसिपल पूजा वर्मा द्वारा विभाग द्वारा चलाई गई स्कूल दर्शन मुहिम गतिविधियों के बारे में विस्तार से छात्रों के अभिभावकों को जानकारी दी गई । इस साथ ही स्कूल के छात्रों को मुफ्त किताबों की बांट उनके अभिभावकों की हाजिरी में की गई ।
साथ ही प्रिंसिपल पूजा वर्मा द्वारा अभिभावकों को अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे प्रभावित होकर कई अभिभावकों द्वारा मौके पर ही अपने बच्चों की एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाई गई इस मौके गुरदीप सिंह कमलदीप सिंह गांव छज्जावल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जोरा सिंह आदि हाजिर है