
पंजाब कॉलेज : नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन का हुआ चुनाव
जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : पंजाब कॉलेज नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन के चुनाव में मनदीप सिंह बेदी को सर्वसम्मति से प्रधान बनाया गया ।
जबकि डॉ अनिल कुमार सीनियर उप प्रधान रविंद्र बंसल उप प्रधान राजेंद्र कुमार उप प्रधान जसविंदर कौर उप प्रधान महिला विंग विवेक मारकंडा महासचिव जबकि जगराओं एलआरडीएवी कॉलेज के गुलशन कुमार को उपप्रधान पंजाब यूनिवर्सिटी विंग का नियुक्त किया गया ।
गुलशन कुमार के उप प्रधान बनने पर कॉलेज के समूह स्टाफ द्वारा गुलशन कुमार को शुभकामनाएं दी गई|