BREAKING NEWS :पंजाब में पकड़े गए दिल्ली के दो युवक ,अवैध तरीके से बना रहे थे ड्रोन

Crime Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): भारत-पाकिस्तान सीमा के घरिंडा क्षेत्र से 15 दिसंबर को बरामद ड्रोन मामले में पंजाब पुलिस ने दिल्ली के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दोनों अवैध रूप से ड्रोन बनाने का काम कर रहे थे। दोनों के पास से ड्रोन बनाने का सामान भी मिला है । हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों को दिल्ली के किस क्षेत्र से पकड़ा गया है। पंजाब में भारत-पाकिस्‍तान बार्डर क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन के माध्‍यम से हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। भारत में ही अलग अलग प्रकार के ड्रोन पार्ट से ड्रोन बनाने का पता चला है। अमृतसर से बरामद ड्रोन को जांच के लिए मोहाली फोरेंसिक लैब भेजा गया है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता खुद ड्रोन मामले को देख रहे हैं। बार्डर जोन के आइजी सुरिंदरपाल सिंह परमार और एसएसपी देहाती ध्रुव दहिया भी दिल्ली में आपरेशन कर रही टीम के संपर्क में हैं। सोमवार को पुलिस इस मामले में आधिकारिक रूप से जानकारी दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *