
8 किलो अफीम ,1.52 लाख ड्रग मनी सहित दो आरोपी काबू
जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : पुलिस जिला देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत आज नारकोटिक सेल द्वारा 8 किलो अफीम,1.52 लाख ड्रग मनी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंधी जानकारी देते हुए नारकोटिक सेल जगराओं के इंचार्ज एसआई रमनदीप ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी लखबीर सिंह पुत्र मगर सिंह निवासी गांव मकसूदडा थाना पायल जज सिंह पुत्र दलेर सिंह वासी गांव सलेमपुर सेखा थाना शंभू जिला पटियाला जो की अपना ट्रक नंबर पीबी10 एच ए 8181 पर सवार होकर इलाके में अफीम की सप्लाई करने आ रहे हैं ।
मिली सूचना के आधार पर गांव जोधा की और आते भटठे के पास नाकाबंदी दौरान आरोपियों के ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में से 8 किलो अफीम बरामद हुई और साथ ही ₹1.52 लाख ड्रग मनी ,दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए उन्होंने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर यह जानकारी हासिल की जाएगी कि इन आरोपियों के तार पंजाब के और किन-किन शहरों के साथ जुड़े हुए हैं और आरोपियों पर थाना जोधा में एनडीपीएस एक्ट अधीन मामला दर्ज कर दिया गया|