
TMC नेता के घर मिली इतनी संख्या में EVM मशीन BJP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
पश्चिम बंगाल (पंजाब 365 न्यूज़ ) : जब भी चुनाव होते है हर एक पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगाती है की EVM से हेराफेरी की गयी है। तभी दूसरी पार्टी भारी मतों से जीती होगी। और ये बात सच कर दिखाई है TMC के नाता ने जिसके घर से एक नहीं बल्कि 4 EVM मशीन बरामद हुई है। पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण का मतदान जारी है , और कुल 31 विधनसभा सीटों पर voting हो रही है। इसी बीच हावड़ा के उलूबेरिया के एक स्थानीय TMC, नेता के घर से EVM, बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक TMC, नेता के घर से 4 EVM, मशीन और वीवीपैट मशीन भी बरामद हुई है।
इतनी ज्यादा संख्या में EVM, बरामद होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है जिसके बाद वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इसी बीच TMC,और BJP, में भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
जबकि TMC, ने BJP, पर आरोप लगाया था की पोलिंग बूथ पर BJP, लोगों को परेशान करती है। वहीँ अब BJP, TMC, से सवाल कर रही है की आपके ही नेता के घर से EVM, कैसे बरामद हो गयी इसका जवाब TMC दे।
अधिकारी को किया निलंबित ;
हाबड़ा के उलूबेरिया में TMC, नेता के घर मिली EVM, को लेकर चुनव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा की वहां के सेक्टर अधिकारी तपन सरकार को निलंबित कर दिया गया है , चुनाव आयोग ने कहा की यहां जो EVM, मिली थी उसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। जबकि अब सभी के खिआफ़ गंभीर करवाई की जाएगी।