
एक कूड़े का ऐसा ढेर यहाँ कोई चुपके से रख गया मानव कंकाल , और किसी को नहीं हुई कानों कान खबर
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : शहर में हर रोज कोई न कोई ऐसी घटना देखने को मिलती ही जिसमे पंजाब पुलिस घेरे में आ जाती है। इतनी घनी आवादी वाे शहर में कब कौन क्या कर जाये किसी को पता नहीं। शहर में सनसनी तब फ़ैल गयी जब कूड़े के ढेर में कोई मानव कंकाल भी साथ में फेंक के चला गया। ये घटना शहर के महे माई हीरा इलाके की है। यहां शहर के माई हीरा गेट इलाके में कूड़े के ढेर से एक मानव कंकाल मिलने से दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि या मानव कंकाल असली है या नकली।
घटना के बाद पुलिस कंकाल फेंकने वालों की पहचान के लिए आसपास के cctv कैमरे भी चेक कर रही है। वहीं शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र में कंकाल मिलने की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे थाना डिवीजन दो के एएसआई बिंदा सिंह ने बताया कि कंकाल को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिससे यह पता चल सके कंकाल असली है या नकली। साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी कि कंकाल किसी आदमी का है या फिर औरत का।
जैसे ही इस बात का पता चलेगा पुलिस अपनी कार्रवाई भी शुरू कर देगी।