
निरंतर बिगड़ रहे है जम्मू & कश्मीर के हालात , आतंकियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर की हत्या
जम्मू & कश्मीर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : जम्मू कश्मीर में आये दिन खूनी बारदातें होती जा रही है। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर को गोली मार दी. इस आतंकी हमले में बैंक मैनेजर की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। इस बार आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर को अपना निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी। बैंक मैनेजर का नाम विजय कुमार है और वह राजस्थान का रहने वाले हैं। इससे पहले सांबा की रहने वाली एक टीचर रजनी बाला की हत्या कर दी गई थी। बीते तीन दिन में ये दूसरी घटना है।
आये दिन अगर वहां ऐसी घटनाये होती रहेंगी तो वहां कोई भी इंसान सुरक्षित नहीं होगा चाहे फिर वो हिन्दू हो या मुसलमान। आज हम ये कहना चाहते है की हर कोई मूक बनकर ये देख रहा है कोई किसी के लिए आवाज़ नहीं उठा रहा ,लेकिन आज नहीं तो कल किसी को इसके प्रति आवाज़ बुलंद करनी होगी ,आज नहीं तो कल किसी को तो इसके खिलाफ खुल के बोलना ही पड़ेगा। नहीं तो आज आतंकी हिन्दुओं को मार रहे है कल को किसी को भी निशाना बना सकते है।