
हॉस्पिटल में बच्ची मांग रही है चीख चीख कर खाना डॉक्टर न देने को मजबूर जानिए बजह ?
जालंधर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : आज का इंसान हैवान बनता जा रहा है। आज के समय में किसी पर भी विश्वास नहीं किया सकता है। कोण कब किसे अपनी हवस का शिकार बना ले कुछ ही कहा जा सकता। बात करते है करतारपुर की यहाँ एक मासूम बच्ची के साथ इतना घिनौना काम हुआ है की डॉक्टर्स भी बच्ची को कुछ न खिलने के लिए मज़बूर हो चुके हैं। बता दें कि बीते दिनों मौड़ मंड गांव में अपने नाना से मिलने के लिए आई बच्ची के साथ उसके मुंहबोले चाचा ने दुष्कर्म किया। बच्ची के स्वजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि बच्ची ने बताया कि अंकल उसे मोटरसाइकिल पर बिठा कर पपीता दिलाने के लिए लेकर गए। थोड़ी दूरी पर जाने के बाद वहां सुनसान जगह पर पड़े एक बड़े पाइप में ले गए और उसके साथ गंदी हरकतें करने लगे।
डाक्टर गुरमीत कौर का कहना है कि बच्ची के घाव धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी थोड़ा परहेज जरूरी है। उसे उसे एक दो दिन में तरल पदार्थ देना शुरू किया जाएगा, लेकिन उसे कुछ खाने को नहीं दिया जा सकता। वहीं एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर इस घिनौने काम के लिए कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
करतारपुर के मौड़ मंड में दुष्कर्म का शिकार हुई बच्ची सिविल अस्पताल में रविवार को खाना मांगती रही, लेकिन उसकी हालत देख कर मजबूर हुए डाक्टर उसे कुछ भी खाने के लिए नहीं दे पा रहे हैं। बच्ची की हालत में सुधार तो हो रहा है, लेकिन अभी वह इस हाल में भी नहीं है कि उसे कुछ खाने को दिया जाए। वहीं बच्ची इतनी डरी हुई है कि हर अज्ञात व्यक्ति देख कर रोने लगती है और मां की गोद में छिप जाती है। रविवार को भी बच्ची अपने पिता से बोली कि हम घर कब जाएंगे। शनिवार को अस्पताल प्रशासन ने उसे आपरेशन थियेटर के रिकवरी रूम से गायनी ICU में शिफ्ट कर दिया था। वहीं आरोपित पांच दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसे लेकर बच्ची के परिजनों में खासा रोष है।