
10 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी काबू
जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : थाना हठूर पुलिस द्वारा 10 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंधी में जानकारी देते हुए थाना हठूर की एसएचओ एस.आई अर्शदीप कौर ने बताया कि ए.एस.आई रशपाल सिंह वं कुलदीप कुमार अपनी पुलिस पार्टी सहित हठूर के बस स्टैंड पर नाकाबंदी दौरान मौजूद थे ।
तो मुखबर से सूचना मिली की आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र हरबंस सिंह निवासी सुआ पत्ती गांव मांडू के का रहने वाला हेरोइन बेचने का धंधा करता है और आरोपी हठूर के डेरा ब्यास के सामने हेरोइन सप्लाई करने के लिए अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहा है सूचना के आधार पर तुरंत छापेमारी की गई तो आरोपी को काबू कर उसे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई उनके मुताबिक आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लक्खा पर थाना हठूर में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है ।