Sidhu's advisors came under the

अभद्र टिप्पणियां करने के मामले में सिद्धू के सलहकार आये घेरे में

Crime Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : सिद्धू के सलाहकार अक्सर अपने विवादित व्यानो के कारण अक्सर सिद्धू की मुश्किलें बढ़ा देते हैं। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली‌ अपने फेसबुक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक स्केच पोस्ट कर विवादों में घिर गए हैं। माली ने 1989 में पब्लिश ‘जन तक पैगाम’ नाम की पंजाबी मैगजीन का कवर सोशल मीडिया में शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि इंदिरा गांधी इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर खड़ी हैं और उनके हाथ में मौजूद बंदूक पर भी एक खोपड़ी लटक रही है।
इस पूरे मामले में जहां नवजोत सिद्धू फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं वहीं उनके खेमे के नेता भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि रविवार को कैप्टन और पंजाब के कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। कैप्टन ने सिद्धू को दोनों सलाहकारों को प्रदेश प्रधान को सलाह देने तक सीमित रहने की ताकीद करने के साथ ही नवजोत सिद्धू से भी अपने सलाहकारों पर लगाम लगाने को भी कहा है।

पंजाब कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला पार्टी हाईकमान तक पहुंचने के बाद ही कैप्टन इस मुद्दे पर मुखर हुए हैं। उनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कई नेता सिद्धू के दोनों सलाहकारों के बयानों के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि हाईकमान ने सिद्धू से उनके सलाहकारों को लेकर सवाल पूछ लिए हैं। संभव है सिद्धू सोमवार को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।
इस स्केच में लिखा है, ‘हर जबर दी यही कहानी, करना जबर‌ ते‌ मुंह दी खानी’ यानी हर जुल्म करने वाले की यही कहानी है कि उसे आखिर में मुंह की खानी पड़ती है।’ असल में यह फोटो 1984 में सिख दंगों में हुए कत्लेआम को दिखाता है। इसके लिए सिख समुदाय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जिम्मेदार मानता है। इस मैगजीन के संपादक भी उस वक्त मालविंदर सिंह माली ही थे।
इससे पहले मलविंदर सिंह माली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को अलग देश बता दिया था। माली ने कहा था कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान और भारत का अबैध कब्जा बताया था।

कैप्टन ने कहा कि सलाहकारों के बयान कांग्रेस के पाकिस्तान और कश्मीर को लेकर स्टैंड के बिल्कुल विपरीत है। सिद्धू के सलाहकार माली ने कश्मीर के बारे में बयानबाजी कर पाकिस्तान की भाषा बोली है, जो पूरी तरह से देश विरोधी है। कैप्टन ने माली की आलोचना करते हुए कहा कि विरोधी दल ही नहीं बल्कि कांग्रेस के भीतर से भी उनके बयानों का विरोध किया गया, इसके बावजूद माली ने अपना बयान वापस नहीं लिया। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू के सलाहकार जमीनी हकीकत से पूरी तरह से दूर हैं, जिस वजह से वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *