
पंजाब : CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली जान से मारने की धमकी ,
(पंजाब 365 न्यूज़): पंजाब के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है। कैप्टन अमरिंदर को धमकी मिलने के बाद पंजाब पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुए है। पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है और जाँच करनी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर पब्लिक गाइड मैप पर लाया हुआ था। इसमें कॅप्टन अमरिदर सिंह को मारने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने की बात लिखी गयी थी। इसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोट लगाकर जान से मारने की धमकी दी थी।
इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है है। जानकारी के मुताबिक़ मैप के निचे ईमेल ईद भी लिखी है पुलिस ने वह ईमेल ईद साइबर सेल में भेज दी है और मामले की जांच में सहयोग हो सके।
पुलिस आसपास के (CCTV) भी चेक कर रही है ताकि कोई सबूत हाथ लग सके
कम को मारने की धमकी की (FIR) मोहाली के फेज़ (11) थाने में दर्ज़ की गयी है। यह इस साल की पहली (FIR) है।