
70 किलो चूरा पोस्त एवं 150 ग्राम अफीम सहित पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा
जगराओं:-( ज्ञानदेव बेरी दिनेश शर्मा) : पंजाब पुलिस लुधियाना देहाती के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल आईपीएस द्वारा चलाई गई नशे के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत लुधियाना देहाती के अंतर्गत पड़ते थाना सदर जगराओं की पुलिस की तरफ से तीनों आरोपियों को 70 किलो चूरा पोस्ट एवं 150 ग्राम अफीम के सहित गिरफ्तार किया गया है .
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए थाना सदर जगराओं के एसएचओ परमिंदर सिंह की तरफ से बताया गया कि पुलिस को भरोसेमंद सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि हरदीप सिंह उर्फ बच्ची जो पहले भी 7 क्विंटल चूरा पोस्ट के साथ पकड़ा गया था और NDPS ACT के तहत सजा काट रहा है और इस समय छुट्टी पर आया हुआ है और छुट्टी पर आते ही अपने नशा तस्करी के पुराने धंधे पर फिर से लग गया है भरोसेमंद सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह इस समय अपने साथी कुलविंदर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह गांव साइयां खुर्द में रह रहा है हरदीप सिंह उर्फ बच्ची अपने दो साथियों गुरविंदर सिंह और मंगा खान सहित चूरा पोस्ट और अफीम की बड़ी मात्रा में तस्करी करने का धंधा कर रहा है.
आज भी वह अपने साथियों के साथ लुधियाना से जगराओं की तरफ चूरा पोस्ट एवं अफीम सप्लाई करने आ रहा है अगर पुलिस की तरफ से चौकीमान के पास नाकाबंदी कर चेकिंग की जाए तो उन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है तो जानकारी होने के आधार पर पुलिस की तरफ से चौकीमान के समीप नाकाबंदी कर चेकिंग दौरान एक टैंकर नंबरPB-13-AR9586 को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उस में से 2 बोरियों में 35-35 किलो चूरा पोस्ट एवं 150 ग्राम अफीम बरामद हुई उन्होंने बताया कि पुलिस किस तरफ से तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर 15;18,25 NDPS ACT के तहत थाना सदर के ग्राम में मामला दर्ज कर लिया गया है .