Pak's attempt failed: Drone shot down by

पाक की नाकाम हुई कोशिश : BSF ने मार गिराया ड्रोन ,इतने पैकेट हुए बरामद

Crime Latest National

फ़िरोज़पुर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : कुछ भी हो जाये पाकिस्तान अपनी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ सकता ,और हर बार उसे हमारे जवानों से मुँह की खानी पड़ती है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने सोमवार सुबह दुश्मन देश पाकिस्तान के तस्करों की नापाक मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है। BSF के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनते ही फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ड्रोन को लगी और वे नीचे आ गिरा। BSF ने सर्च ऑपरेशन के बाद ड्रोन को जब्त भी कर लिया है। वही जवानों को 4 बड़े और एक छोटा पैकेट भी मिला है। BSF ने ड्रोन के अलावा कुल पांच पैकेट भी बरामद किए हैं, जिनमें से 4 पीले रंग के पैकेट हैं और एक काले रंग का छोटा पैकेट है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीले बड़े पैकेटों में हेरोइन व छोटे पैकेट में अफीम हो सकती है। फिलहाल खेप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना फिरोजपुर सेक्टर की है। मध्य रात्रि BSF के जवान गश्त पर थे। अंधेरे में जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने तुरंत आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ड्रोन को लगी और फिर उसकी आवाज आनी बंद हो गई। तुरंत BSF के जवानों ने एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान जवानों को ड्रोन भी भारतीय सीमा में गिरा हुआ मिला।इससे पहले पठानकोट में भारत-पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर के डींडा फारवर्ड पोस्ट के पास पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की थी।

शनिवार देर रात 2 बार यह कोशिश की गई। डींडा पोस्ट पर बीएसएफ की 121 बटालियन के जवानों ने ड्रोन एक्टिविटी देखी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि जवानों की ओर से करीब 19-20 राउंड फायरिंग की गई। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार देर रात 12:15 बजे पिलर नंबर 4 एवं पिलर नंबर 5 के बीच पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी दिखी थी। ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से फायरिंग कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *