Now a bribe of 25

“राज के डर्टी राज” में अब 25 लाख की रिश्वत भी

Crime Entertainment National

मुंबई (पंजाब 365 न्यूज़ ) : बहुत बड़े व्यवसायी राज कुंद्रा पर आरोप लगते ही जा रहे हैं। आपको आड़ हो तो दो दिन पहले ही शिल्पा शेठी के पति को 3, दिन की हिरासत में भेजा गया है लेकिन अब उन पर एक और इल्जाम लगा है की गिरफ्तारी से बचने के लिए राज ने 25, लाख की रिश्वत की पेशकश की थी।राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति हैंl इसके अलावा व सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैंl

एंटी करप्शन ब्यूरो महाराष्ट्र को यश ठाकुर की ओर से चार ईमेल मिले हैंl इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी के पति और व्यापारी राज कुंद्रा ने मुंबई पुलिस को गिरफ्तारी से बचने के लिए 25 लाख रुपए की रिश्वत देने का ऑफर दिया थाl यह बात एंटी करप्शन ब्यूरो के एक ऑफिशियल ने एएनआई को बताई हैl इतनी ही राशि यश ठाकुर से भी मांगी गई थी ताकि उन्हें गिरफ्तार ना किया जाएl

एंटी करप्शन ब्यूरो ने यश ठाकुर के आरोपों को विचित्र बताया है क्योंकि मुंबई पुलिस को इस प्रकार का मेल 30 अप्रैल को भी भेजा गया थाl गौरतलब है कि राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म बनाने के चलते जेल में हैl उन्हें 23 जुलाई तक न्यायालय ने जेल में भेज दिया हैl राज कुंद्रा को लेकर मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हुए हैंl पूनम पांडे ने भी उनपर जबरन फिल्मों में शूट कराने का आरोप लगाया हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *