
लॉकडाउन मैरिज : 9 महीने की शादी में दहेज की मांग और बहु को बनाना चाहा हवस का शिकार
आदमपुर (पंजाब 365 न्यूज़ ) :आजकल तो रिश्तों पर से विश्वास उठता जा रहा है। रिश्तों को तार तार करने वाली घटना आदमपुर से सामने आई है। यहां ससुर ने ही अपनी नवविवाहित बहु पर गंदी नज़र रखी जालंधर में पैर का दर्द दूर करने के लिए ससुर मालिश कराने के बहाने बहू से छेड़छाड़ करने लगा। बहू ने बचाव की कोशिश की तो उसके कपड़े फाड़ दिए। वह किसी तरह चिल्लाते हुए आंगन में जा पहुंची, जिसके बाद वह ससुर के चंगुल से बचने में कामयाब रही। इसकी शिकायत मिली तो पुलिस ने आरोपी ससुर पर छेड़छाड़ के आरोप में IPC की धारा 354-A(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नवविवाहिता ने सास व पति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
समझा पिता निकला हैवान :
आदमपुर इलाके की रहने वाली बहू ने बताया कि बीती रात उसका पति घर पर नहीं था। वह अपने कमरे में सोई थी जबकि सास-ससुर दूसरे कमरे में सोए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे ससुर उसके कमरे में आया। मैंने कमरे के दरवाजे पर अंदर से कुंडी नहीं लगाई थी। ससुर ने आते ही कहा कि उसके पैरों में दर्द हो रहा है। मेरे पैर की मालिश कर दो। ससुर को पिता समान समझ वह उसके पैरों की मालिश करने लगी तो अचानक ससुर छेड़छाड़ करने लगा। यह देखकर वह एकदम चौंक गई। फिर चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग निकली। आंगन में पहुंचकर उसने अपने पिता व रिश्तेदारों को इसके बारे में बताया। फिर वो वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
लॉक डाउन में हुई थी शादी :
विवाहिता ने कहा कि उसकी शादी पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हुई थी। शादी के बाद से ही पति व सास-ससुर उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। 9 महीने के इस रिश्ते में 3-4 बार उसके साथ मारपीट हो चुकी है। हर बार पंचायती समझौते के बाद वह ससुराल वापस लौटी। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति जान-बूझकर घटना से एक दिन पहले घर से चला गया। वह घर वापस नहीं लौटा और उसका नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया। फिलहाल, पुलिस ने सास व पति के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है।