
गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने दी पंजाब पुलिस को ये चेतावनी
पंजाब (पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब में अपराध इतना ज्यादा बढ़ गया है की अपराध करने वालों को अब पंजाब पुलिस का खौफ ही नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है यहां लखबीर सिंह लंडा ने पंजाब पुलिस को चेताबनी देते हुए निशाना उनके बच्चे बनने को कहा है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक लखबीर सिंह लंडा ए कैटेगिरी का गैंगस्टर है। उसके खिलाफ पंजाब में कई जिलों के थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि इस समय वह कनाडा में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा है। भारत प्रत्यर्पण के लिए पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कोशिश में जुटी है।
गैंगस्टर की पोस्ट पर जांच शुरू
SSP तरनतारन हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। पोस्ट की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। तरनतारन में लखबीर सिंह लंडा के खिलाफ कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज है। जांच पड़ताल में आरोप साबित हुए तो कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे भारत लाने में हर संभव कोशिश की जाएगी।
गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने पंजाब पुलिस को सरेआम धमकी दी है। कनाडा से अपने फेसबुक पेज पर पंजाब पुलिस को चेतावनी देते हुए लंडा ने कहा कि मेरे परिवार और स्वजनों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए, अन्यथा बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। जिला तरनतारन पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है।
बीते दिनों लखबीर सिंह ने विदेश से फोन कर स्थानीय पेट्रोल पंप के संचालक के पिता से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। उसी दिन उसके बेटे पर तीन अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप पर हमला कर दिया था। इसमें किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचा था, लेकिन पीड़ित परिवार दहशत में आ गया था। जांच में पता चला कि दबाव बनाने के लिए लखबीर सिंह ने ही गोलियां चलवाई थी। पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लंडा के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था।
इसी बात को लेकर गैंगस्टर ने अपने फेसबुक पेज पर पंजाब पुलिस को धमकी दी है। लंडा के मुताबिक, इस मामले से उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। थाने बुलाकर उन्हें तंग किया जा रहा है। अगर कोई कार्रवाई करनी है तो उसके खिलाफ की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि आपके बच्चे भी विदेश में रह रहे हैं। सबका पता है, वे कहां रहते हैं। यदि परिवार को तंग करना बंद नहीं किया तो विदेश में रह रहे उनके बच्चे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।