
मशहूर गायक मास्टर सलीम का कट गया चालान , बिना मास्क दोस्तों के साथ रहे थे घूम
फगवाड़ा ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना के केस हर रोज बढ़ते ही जा रहे है लोगो की लापरवाही भी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही ही चाहे बात करे आम आदमी की या सेलिब्रिटी की कोई. भी लापरवाही करने की कसर नहीं छोड़ रहा है। ऐसा ही मामला कल फगवाड़ा में देखने को मिला यहां मशहूर गायक मास्टर सलीम पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मशहूर गायक मास्टर सलीम का गुरुवार को फगवाड़ा में पुलिस ने बिना मास्क पकड़े जाने पर चालान काट दिया। मास्टर सलीम के साथ 3 और लोग फॉर्च्यूनर कार PB08EJ910 में सवार थे। किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था। इस दौरान चालान काटने को लेकर मास्टर सलीम की सब इंस्पेक्टर से बहस भी हुई। उन्होंने दिल का ऑपरेशन होने की दुहाई भी दी लेकिन सब इंस्पेक्टर ने कहा कि मालिक ने सब कुछ दिया है और वैसे भी एक हजार का चालान है तो सबके हिस्से 250-250 रुपए ही आएंगे। चालान कटवाकर एक हजार जुर्माना देने के बाद मास्टर सलीम लौट आए।
SI, सलीम से बोले photo का कोई ताल्लुक नहीं ;
गायक मास्टर सलीम को पुलिस ने नाके पर रोका तो सब इंस्पेक्टर ने कहा कि जुर्माना तो उन्हें देना ही पड़ेगा। सलीम ने कहा कि मेरा चालान काट दो। जब सलीम ने कहा कि उनके दिल का आॅपरेशन हुआ है तो सब इंस्पेक्टर ने कहा कि उनका आपरेट हुआ है लेकिन बाकी तो ठीक हैं। सलीम ने कहा कि वो मेरी हेल्प के लिए आए हैं। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि इतनी बुझदिली न दिखाओ, मालिक ने बहुत कुछ दिया है। एक हजार रुपए जुर्माना है। सब इंस्पेक्टर ने एक हजार रुपए निकालने को कहा। इसके बाद मास्टर सलीम बोले कि आपके आदमी मेरे साथ फोटो खिंचा रहे हैं, आराम से तो बात करो। इस तरह बात तो न करो। सब इंस्पेक्टर बोला कि इससे फोटो का कोई ताल्लुकात नहीं है।