Crime: Girl shot in the head

क्राइम : सर पर गोली मार लड़की को फेंका नहर में ,मौत

Crime Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : जालंधर में पठानकोट रोड स्थित गांव रायपुर के नजदीक एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली युवती के माथे पर मारी गई है। आशंका जताई जा रही है कि गोली मारने के बाद उसे नहर में फेंक दिया गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने युवती का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा मृतका की पहचान के लिए आसपास के गांवों के लोगों को बुलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतका की शिनाख्त के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल का एरिया भी सर्च किया है।


घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका यह जताई जा रही है कि पहले युवती को सड़क के बीच में गोली मारी गई और फिर उसे नहर में फेंक दिया गया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की संख्या 2 बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मौके से 7.65 बोर का एक खोल भी बरामद किया है। मृतका के पास से ऐसा कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हो सका है जिससे उसकी पहचान हो सके जिसके बाद अब पुलिस आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ करके मृतका की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


हुलिया नेपाली लड़की का :
रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती के माथे पर गोली लगी है। मृतका की फिलहाल पहचान तो नहीं हो पाई है, लेकिन वेशभूषा से वह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली लगती है। संभावना है कि तड़के लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव नहर में फेंक दिया गया। पुलिस द्वारा मृतका की पहचान के लिए आसपास के गांवों के लोगों को बुलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतका की शिनाख्त के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल का एरिया भी सर्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *