Committee became enemy of life: Mother of 4 children, upset due to non-receipt

कमेटी बनी जान की दुश्मन : कमेटियों के पैसे वापिस न मिलने से परेशान 4 बच्चों की माँ ने खुद को ज़िंदा जलाया

Crime Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कई बार लोग कमेटी डालते है इसलिए के चलो इकठ्ठा पैसा घर में आ जायेगा जिस से कोई अटका काम पूरा करवा लिए जायेगा । लेकिन अगर यही कमेटी गले का फंदा बन जाये तो , जी हाँ ऐसा ही एक मामला जालंधर के फिल्लौर थाना क्षेत्र में सामने आया यहाँ बीते शुक्रवार सुबह एक 52 साल की महिला ने खुद को घर के पीछे बनी हवेली के शौचालय में बंद कर आत्मदाह कर लिया। चार बच्चों की मां ने शुक्रवार को घर के साथ बनी हवेली के शौचालय में जाकर खुद को आग लगा ली। घटना का 3 घंटे बाद पता लगा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो महिला का शव जलकर कंकाल बन चुका था। मृतका की पहचान गढ़ा रोड की रहने वाली 52 साल की सुरिंदर कौर पत्नी हरबंस लाल के रूप में हुई है।
शौचालय में किया आत्मदाह :
सुरिंदर शुक्रवार सुबह 9 बजे घर से बिना किसी को बताए निकल गई। काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिवार उसे ढूंढने निकला। करीब दोपहर बजे उन्होंने देखा कि घर के साथ बनी भैंसें रखने वाली हवेली के शौचालय से धुआं निकल रहा है और दुर्गंध आ रही थी। शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था।

दरवाजा तोड़ कर अधजली लाश निकाली बाहर :
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अंदर से बदबू व धुआं निकलने लगा। धुआं हटने के बाद महिला का शव कंकाल पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक प्रथम जांच में ऐसा लग रहा है कि महिला ने कोई ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालकर आग लगा ली। सुरिंदर कौर की दो लड़कियां और दो लड़के हैं। पुलिस को परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि महिला कमेटियां डालती थी। कुछ लोगों ने कमेटी उठाने के बाद रुपए वापस नहीं किए।
लोग काट रहे थे घर के चक्कर :
कमेटी के बाकी सदस्य अपने रुपए लेने के लिए आए दिन उसके पास चक्कर काट रहे थे, जिस कारण वह परेशान थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया कि परिवार वालों के बयान लेकर वह घटना की जांच कर रहे हैं कि इस प्रकार आत्मदाह करने के पीछे क्या कारण रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *