Case registered against this big leader

ड्रग तस्करी में अकाली दल के इस बड़े नेता पर मोहाली में केस दर्ज़

Crime Latest Punjab

मोहाली ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब की सियासत में उस समय बड़ा विस्फोट हो गया जब मोहाली में विक्रम मंजिठिया पर ड्रग तस्करी को लेकर केस दर्ज़ हो गया। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आधी रात को अकाली दल को करारा झटका दिया है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आधी रात को अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह केस मोहाली में ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (BOI) की तरफ से स्टेट क्राइम पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस को लेकर लगातार आरोप लगाए जा रहे थे। यह केस NDPS एक्ट की धारा 25/27A/29 के तहत केस दर्ज हुआ है।
आपको बता दे की सिद्धू लगातार नशा तस्करी के ऊपर कारवाई की मांग कर रहे थे। नशा तस्करी के मामले में लगातार कांग्रेस की तरफ से बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिया जा रहा था। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू का तो दावा था कि स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट में बिक्रम मजीठिया का नाम है। वे लगातार मजीठिया पर कार्रवाई की बात कह रहे थे। इसी के चलते कुछ दिन पहले पंजाब में इकबालप्रीत सहोता को हटाकर सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी पद पर नियुक्त किया गया था।
कसी भी वक़्त हो सकते है मंजिठिया गिरफ्तार :
सरकार की चुप्पी को देखकर लगता है कि मजीठिया को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कह रही। यहां तक कि मजीठिया के खिलाफ दर्ज FIR को भी सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
अकाली दल के नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि मजीठिया को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। चन्नी सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए यह नया विवाद खड़ा किया जा रहा है। ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के 3 एडीजीपी ने इससे मना कर दिया था। इसके बाद चन्नी सरकार ने डीजीपी बदला और अब यह कार्रवाई की गई है।
पंजाब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट दुष्यंत दावे और पंजाब के एडवोकेट जनरल डीएस पटवालिया हाल में हाईकोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने दलील दी थी कि इस मामले की सुनवाई मेंसरकार को स्पष्ट कर दिया गया है कि रिपोर्ट पर कार्रवाई पर रोक नहीं है। अब सरकार जल्द कार्रवाई कर सकती है।

पंजाब के 70% युवा नशे के आदि :
पंजाब के पूर्व डीजीपी जेल शशिकांत ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस संजय किशन कौल के नाम पत्र भेजकर बताया था कि पंजाब के 70 प्रतिशत युवा ड्रग्स के आदी हैं। कुछ राजनेताओं एवं पुलिस अधिकारियों की शह के कारण ही पुलिस बड़े ड्रग्स माफिया को नहीं पकड़ पा रही है। शशिकांत ने पंजाब सरकार को उन नेताओं एवं पुलिस अधिकारियों की सूची दी थी जो इस कारोबार में शामिल हैं। सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर शशिकांत ने चीफ जस्टिस को पत्र लिख इस पर कार्रवाई की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *