
धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में ठाठ चरनघाट के बाबा बलजिंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जगराओं- (दिनेश शर्मा) : स्थानीय रायकोट रोड पर नहर पुल अखाडा के नजदीक ठाठ चरनघाट के मुख्य सेवादार बाबा बलजिंदर सिंह और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिटी में धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए एस.आई राजेंद्र सिंह ने बताया कि लखबीर सिंह निवासी महालम जिला फिरोजपुर ने पुलिस को दी शिकायत के साथ एक वीडियो फुटेज पेश की जिसमें बाबा बलजिंदर सिंह ने अपने डेरे चरनघाट अखाड़ा में नगर कीर्तन निकाला था। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की सवारी के साथ 5 प्यारे साहिबान भी गुरु के बाणे में थे । इन्होंने एक मटी ( थडा ) की परिक्रमा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और पांच प्यारों के साथ करवाई ।
जिस कारण सिख धर्म की मर्यादा भंग हुई है। जोकि सिख रहत मर्यादा और गुरमति के अनुसार नहीं है। इस वीडियो से स्मूची सिख कौम के हृदय को ठेस पहुंची है।लखबीर सिंह द्वारा दी गई शिकायत और पेश की गई वीडियो के आधार पर बाबा बलजिंदर सिंह और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ थाना सिटी में धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है ।