
वाइफ स्वैपिंग और अपने बच्चों के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के मामले में बिज़नेसमैन गिरफ्तार
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : सुना था जब घोर कलयुग आएगा तक बाप – बेटी और माँ – बेटे का रिश्ता भी कलंकित होगा। और आज जो जालंधर के भार्गव कैम्प में घटना देखने को मिली उस से पता चलता है की घोर कलयुग ने दस्तक दे ही दी है। आपको बता दे की थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने बीवी और 9 साल के बेटे से अप्राकृतिक हरकत करने वाले 45 साल के बिजनेसमैन को अरेस्ट किया है। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने पीड़ित पत्नी की सिविल अस्पताल से मेडिकल जांच करवाई है। एसएचओ अजैब सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जल्द जांच पूरी कर चार्जशीट फाइल कर देगी। थाना भार्गव कैंप में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 व 506 और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज किया है।
महिला ने पेश किये सबूत :
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति उसके ऊपर वाइफ स्वैपिंग का दबाव बनाता था और उससे कहता था कि उसके दोस्त गोवा में पार्टी करते हैं और आपस में एक-दूसरे की बीवियां बदल लेते हैं। इसलिए तुम भी गोवा चलो और उसके दोस्तों के साथ इस काम में शामिल हो। इससे मना करने पर आरोपित महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी देता था जिसके खिलाफ महिला ने थाने में सबूत भी पेश किए हैं।
आपको बता दे की आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि भार्गव कैंप थाने के प्रभारी अजैब सिंह ने की है। वह पुलिस मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी कर उसमें चार्जशीट लगाने की तैयारी में जुटी हुई है।